RJ Mahvash Dating Rumours: युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की अफवाहों के बीच ये क्या बोल गईं आरजे महवश? रिलेशनशिप स्टेटस किया कंफर्म

टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश पिछले कुछ समय से अपने लिंक-अप की अफवाहों के कारण चर्चा में हैं. अब हाल ही में आरजे महवश एक पॉडकास्ट में दिखाई दीं जहां उन्होंने अपनी डेटिंग लाइफ और शादी के बारे में कई खुलासे किए.

Imran Khan claims
Social Media

RJ Mahvash Dating Rumours: आरजे महवश पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अपने अफेयर की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं. वहीं चहल भी धनश्री वर्मा संग तलाक के बाद और पहले भी कई बार आरजे के साथ घूमते देखे गए हैं. और अब, एक नए पॉडकास्ट में, महवश ने घोषणा की कि वह 'सिंगल लेकिन खुश' हैं, और यह भी कहा कि वह शादी करने के लिए डेट करती हैं.

महवश द गुड गर्ल्स शो में दिखाई दीं, जहां उन्होंने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत सिंगल हूं, लेकिन खुश हूं. मुझे शादी का कॉन्सेप्ट समझ में नहीं आ रहा है आजकल. मैं ऐसी इंसान हूं जो शादी करने के लिए डेट करती हूं. मैं कैजुअल डेट पर नहीं जाती. मुझे लगता है कि मैं सिर्फ उसी को डेट करूंगी जिससे मैं शादी करना चाहती हूं. फिलहाल, मैंने शादी के कॉन्सेप्ट को समझना ही बंद कर दिया है, इसलिए मैं डेटिंग भी नहीं कर रही हूं. मैंने इस सब पर रोक लगा दी है.'

किसे डेट कर रही हैं आरजे महवश

अपनी बातचीत के दौरान आरजे ने अपने लिए शादी के कॉन्सेप्ट को बताया. हालांकि इस दौरान उन्होंने चहल का नाम नहीं लिया, लेकिन पॉडकास्ट के एक दूसरे सेगमेंट में उन्होंने कहा कि ट्रोलिंग और लिंक-अप की अफवाहों का अब उन पर कोई असर नहीं पड़ता और उन्होंने इससे निपटना सीख लिया है.

इंटरव्यू के दौरान, महवश ने खुलासा किया कि उनके मंगेतर ने उन्हें धोखा दिया, जिससे उन्हें शारीरिक और भावनात्मक रूप से दोनों तरह से नुकसान पहुंचा. महवश ने बताया कि, 'मैं आधे समय अस्पताल में रहती थी. मुझे बहुत सारे इंजेक्शन लगते थे. मुझे पैनिक अटैक आते थे. वह सिर्फ मेरा बॉयफ्रेंड नहीं था, वह मेरा मंगेतर था. और मैं अपने माता-पिता से भी खुलकर बात नहीं कर सकती थी क्योंकि मैं ही उससे प्यार करती थी और मैंने उन्हें हमारी सगाई करवाने के लिए मजबूर किया था,' 

शादी से क्यों डरती हैं महवश

इसके आगे उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उसे दो बार माफ़ किया, लेकिन तीसरी बार जब उसने मुझे धोखा दिया तो मैंने आखिरकार उसे छोड़ने का फैसला किया. मुझे यह भी डर था कि अगर मैंने अपनी सगाई तोड़ दी तो लोग क्या सोचेंगे, क्योंकि समाज हमेशा लड़की को ही दोषी ठहराता है. कोई भी ब्रेकअप, कोई भी तलाक, हमेशा लड़की को ही दोषी ठहराया जाता है.'

महवश ने बताया कि ब्रेकअप ने उसके आत्मसम्मान को बहुत नुकसान पहुंचाया, और एक समय तो उसे यह भी लगा कि वह एक खराब किसर है, जिसकी वजह से उसके मंगेतर ने दूसरी महिला के साथ उसे धोखा दिया.

India Daily