menu-icon
India Daily

Rj Mahvash-chahal: खुल गई आरजे महवश और युजवेंद्र चहल के रिश्ते की पोल! वायरल स्विमिंग पूल वीडियो ने खोले राज

आरजे महवश पिछले काफी समय से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अपनी तस्वीरों को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. अब एक और फोटो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें महवश पूल में मस्ती करते दिखाई दे रही हैं. लोगों का कहना है कि यह लखनऊ के ताज महल होटल का स्विमिंग पूल है, जहां चहल हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
RJ Mahvash With Yuzvendra Chahal
Courtesy: Social Media

RJ Mahvash With Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल मंगलवार को लखनऊ में थे, क्योंकि उन्होंने शहर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए मैच खेला था. और उसी दिन, उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने लखनऊ के एक होटल से एक वीडियो शेयर किया, जिससे नेटिजन्स को हैरानी हुई कि क्या दोनों साथ में हैं.

महवश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पूल में मस्ती करते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'मुझे स्विम करते हुए टाइम लगता है मैं कर कर के बहुत आगे निकल गई हूं. फिर कीचड़ के देखती हूं तो उसी जगह पड़े फच फच कर रही होती हूं.' हालांकि उन्होंने लोकेशन का जिक्र नहीं किया, लेकिन नेटिजेंस ने बताया कि यह लखनऊ के ताज महल होटल का स्विमिंग पूल था, और हैरानी जताई कि क्या संभावना है कि वह चहल के साथ उसी समय शहर में थी, जब दोनों के डेटिंग की अफवाहें थीं.

महवश की तस्वीरों पर लोगों का रिएक्शन

जैसे ही महवश की फोटो सामने आई लोग इसपर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद गए. एक ने कमेंट करते हुए लिखा कि,'वे जानते हैं कि हम जानते हैं कि वे जानते हैं कि हम जानते हैं,' दूसरे ने लिखा, 'वे कब तक इनकार करेंगे?'. बता दें कि चहल और महवश के डेटिंग की अफवाहें सबसे पहले तब सामने आईं, जब दोनों को एक साथ एक होटल में देखा गया, लगभग उसी समय जब धनश्री वर्मा के साथ चहल की शादी के बारे में खबरें वायरल हुई थीं. हालांकि, महवश ने उस समय इन खबरों पर तीखा हमला किया और कहा कि वे सिर्फ दोस्त हैं. 

Rj Mahavash posted a story in the Taj Mahal Lucknow pool. Guess who is playing their IPL game in Lucknow today - Yuzi Chahal. How long are they going to deny it?
byu/ahen0703 inInstaCelebsGossip

चहल और महवश का रिश्ता

चहल और महवश ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, जब वे दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फिनाले में साथ-साथ शामिल हुए. चहल और धनश्री ने 20 मार्च को मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक ले लिया, और उस दिन भी क्रिकेटर को तलाक की सुनवाई से कुछ घंटे पहले महवश के साथ घूमते हुए देखा गया.

चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में एक शानदार शादी की, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे जून 2022 से अलग रह रहे थे. दिसंबर 2024 में उनके आसन्न तलाक की खबरें ऑनलाइन सामने आईं.