menu-icon
India Daily

जब रितेश ने शादी में 8 बार छुए थे जेनेलिया के पैर, एक्ट्रेस रह गईं थीं हैरान; पढ़ें पावर कपल का अनसुना किस्सा

Riteish Deshmukh Birthday: रितेश देशमुख के 46वें जन्मदिन पर, हम एक खूबसूरत याद ताजा करते हैं जब जिनेलिया देशमुख अपनी शादी के दौरान एक महाराष्ट्रीयन परंपरा से हैरान हो गईं थी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Riteish Deshmukh Birthday
Courtesy: Pinterest

Riteish Deshmukh-Genelia Deshmukh: रितेश देशमुख, बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर आज यानी, 17 दिसंबर 2024 को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं, रितेश और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख, इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल में से एक माने जाते हैं. इस खास दिन पर हम आपको याद दिलाते हैं एक खूबसूरत पल, जब जेनेलिया ने बताया था कि रितेश ने अपनी शादी के दौरान उनके पैरों को आठ बार छुआ था.

जेनेलिया और रितेश देशमुख एक बार Super Dancer Chapter 4 के सेट पर 'शादी स्पेशल' एपिसोड के लिए आए थे. इस एपिसोड में contestant अनीश तत्तिकोटा और उनके सुपर गुरु, आकाश शेट्टी ने Maahi Ve गाने पर  परफॉर्म किया. परफॉर्मेंस  के बाद, जेनेलिया ने कहा, 'हे भगवान! आपका परफॉर्मेंस  मुझे मेरी शादी की याद दिला दिया.'

जिनेलिया ने शेयर किया किस्सा

इसके बाद जिनेलिया ने महाराष्ट्रीयन शादियों की एक अनोखी परंपरा के बारे में बताया, जिसे देखकर वह हैरान रह गईं थीं.  उन्होंने कहा कि रितेश ने अपनी शादी के दौरान उनके पैरों को आठ बार छुआ था, जो परंपरा का हिस्सा था. एक्ट्रेस को यह परंपरा यह बहुत खास लगी. 

शादियों की परंपरा

जेनेलिया ने अपने प्यार का इजहार करते हुए कहा, 'हमारी शादियों को अब आधुनिक रूप में बदल दिया गया है, लेकिन मैं पारंपरिक शादियों को बहुत पसंद करती हूं. मुझे लगता है कि मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि मैंने एक पारंपरिक शादी का हिस्सा बनी. हर रस्म मेरे लिए एक शानदार अनुभव थी और मुझे अपनी विदाई के दौरान बहुत इमोशनल भी महसूस हुआ.'

रितेश और जेनेलिया की मुलाकात

रितेश और जेनेलिया की मुलाकात फिल्म तुझे मेरी कसम के दौरान हुई थी और उसके बाद से वे बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल में से एक बन गए हैं. वे अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स में अक्सर एक-दूसरे के साथ अपने प्यारे लम्हे और मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं. 9 साल तक डेटिंग करने के बाद, कपल ने 3 फरवरी 2012 को शादी की, जिसमें दोनों क्रिश्चियन और महाराष्ट्रीयन रिवाजों के अनुसार शादी की.