Rishi Kapoor Death Anniversary: आज, 30 अप्रैल 2025, को दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर की पांचवीं पुण्यतिथि है. उनका निधन 2020 में लंबी बीमारी के बाद हुआ था, लेकिन उनकी मौजूदगी आज भी उनके चाहने वालों के दिलों में जिंदा है. इस मौके पर नीतू कपूर ने एक भावनात्मक थ्रोबैक तस्वीर के ज़रिए उन्हें याद किया — और हम भी उन्हें उसी मुस्कुराहट के साथ याद करना चाहते हैं.
नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋषि कपूर की एक पुरानी मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा की, जिसमें वे एक गिलास थामे हुए, अपने खास अंदाज में मुस्कुराते दिख रहे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'Miss you Kapoor Sahab' यह तस्वीर न केवल ऋषि कपूर की जिंदादिली को दर्शाती है, बल्कि उन यादों को भी ताजा कर देती है जिन्हें वह अपने पीछे छोड़ गए हैं.
1980 में हुई ऋषि और नीतू कपूर की शादी सिर्फ एक फिल्मी शादी नहीं थी, बल्कि एक सच्चा रिश्ता था जो जीवन के हर मोड़ पर एक-दूसरे के साथ खड़ा रहा. नीतू ने कई बार साझा किया है कि ऋषि कपूर उनके जीवन के स्तंभ थे. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कैसे फिल्म ‘याराना’ की शूटिंग के दौरान, जब ऋषि कपूर से संपर्क नहीं हो पा रहा था, तो वह अमिताभ बच्चन के सामने रो पड़ीं. बिग बी ने निर्माता से बात कर नीतू की बॉम्बे वापसी की व्यवस्था करवाई, यह कहकर कि गाना उनके बिना भी हो जाएगा.
ऋषि कपूर ने ‘बॉबी’ (1973) से शुरुआत की और उसके बाद अमर अकबर एंथनी, प्रेम रोग, चांदनी, दीवाना, लव आज कल जैसी फिल्मों से सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज किया. उन्होंने न केवल एक रोमांटिक हीरो की पहचान बनाई, बल्कि अपने करियर के अंत में भी 'कपूर एंड सन्स', '102 नॉट आउट' जैसी फिल्मों से अभिनय की नई परिभाषा दी.
ऋषि कपूर की वो मुस्कुराहट, जो नीतू कपूर की साझा की गई तस्वीर में है, हमें याद दिलाती है कि वे सिर्फ एक्टर नहीं थे — वे भावनाओं की जीवंत मिसाल थे. चाहे वह परदे पर हों या निजी जीवन में, उनकी मौजूदगी हमेशा लोगों को जोड़ने वाली रही.