Rishi Kapoor Death Anniversary: आज, 30 अप्रैल, दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर की पुण्यतिथि है. 2020 में इसी दिन कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा था. वे भले ही शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन 'बॉबी', 'जहरीला इंसान', 'अग्निपथ' और 'कपूर एंड सन्स' जैसी शानदार फिल्मों में दिए गए उनके यादगार किरदार आज भी उनके चाहने वालों के दिलों में जिंदा हैं.
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक जोड़ियों में गिना जाता है. 70 और 80 के दशक में इन दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया. ‘जहरीला इंसान’ (1974), ‘जिंदा दिल’ (1975) और ‘खेल खेल में’ (1977) जैसी फिल्मों की शूटिंग के दौरान उनकी दोस्ती शुरू हुई, जो समय के साथ प्यार में बदल गई. आखिरकार, 22 जनवरी 1980 को दोनों ने शादी रचा ली.
एक इंटरव्यू में नीतू कपूर ने अपनी शादी का एक ऐसा किस्सा साझा किया, जिसने सभी को चौंका दिया. उन्होंने बताया कि शादी में इतनी भीड़ उमड़ आई थी कि ऋषि कपूर और वे खुद घबरा कर बेहोश हो गए थे. नीतू ने कहा, 'शादी में हजारों लोग आ गए थे. कुछ तो हमें जानते भी नहीं थे. वहां जेबकतरे तक घुस आए थे. हमें गिफ्ट में पत्थर और चप्पलें तक मिलीं. हम दोनों इतने परेशान हो गए कि होश खो बैठे.' यह किस्सा दर्शाता है कि उस समय कपूर परिवार की पॉपुलैरिटी किस कदर थी और किस तरह उनका निजी जीवन भी जनमानस का हिस्सा बन गया था.
ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से की थी, जिसमें उन्होंने अपने पिता राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया था. 1973 में फिल्म ‘बॉबी’ में डिंपल कपाड़िया के साथ बतौर अहम किरदार उनकी पहली फिल्म आई, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.
अपनी मृत्यु से पहले ऋषि कपूर आखिरी बार फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ में नजर आए थे. हितेश भाटिया की इस फिल्म की शूटिंग ऋषि कपूर की मृत्यु से पहले शुरू हुई थी, लेकिन उनके निधन के बाद बचे हुए दृश्यों को परेश रावल ने पूरा किया. यह फिल्म 31 मार्च 2022 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई और दर्शकों ने इसे खूब सराहा.