Richa Chaddha News: इस बार का 'डॉटर्स डे' ऋचा चड्ढा के लिए खास है क्योंकि इस बार वह इस दिन को अपनी नन्ही बेटी के साथ मना रही हैं. डॉटर्स डे पर एक्ट्रेस ने अपने मैटरनिटी शूट की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए ऋचा ने लिखा कि वहएक दिन अपनी बेटी के साथ इन तस्वीरों को देखने के लिए उत्सुक हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर कीं फोटोज
ऋचा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं और अपनी बेटी के लिए एक विशेष संदेश लिखा. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के 9वें महीने की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बेबी बंप के साथ फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
अपनी पोस्ट में ऋचा ने कहा, “माया एंजेलो ने कहा था, 'मेरी मां ने अपने सुरक्षात्मक प्रेम को मेरे चारों ओर डाल दिया और बिना जाने ही, लोगों ने महसूस किया कि मेरी कोई कीमत है. तुम हमेशा कीमती रहोगी, नन्ही बेटी.'
मुझे नहीं पता था कि मैं एक बेटी को जन्म दूंगी
ऋचा ने शूट के पीछे की कहानी बताते हुए कहा, 'ये तस्वीरें मेरे गर्भावस्था के नौवें महीने में @harshphotography11 द्वारा खींची गई थीं. मेरे शरीर पर पेंट किए गए पवित्र ज्यामितीय प्रतीकों को @avantika_1988 ने बनाया है. मेरे नाभि पर जीवन का फूल और मेरे छाती पर दिव्य स्त्री का प्रतीक है. उस समय मुझे नहीं पता था कि मैं एक बेटी को जन्म दूंगी.'
हम एक दिन इन तस्वीरों को एक साथ देखेंगे
उन्होंने महिलाओं को 'सृष्टि की पवित्र वाहक' के रूप में वर्णित किया और कहा, 'हैप्पी डॉटर्स डे, नन्ही बेटी. हम एक दिन इन तस्वीरों को एक साथ देखेंगे, जहां तुम भीतर थीं और मैं फटी जा रही थी... यह हमारे लिए है, ताकि बाहरी लोग देख सकें लेकिन बोल न सकें.'