अभी हाल ही में हाइबॉक्स ऐप धोखाधड़ी मामले में कई सितारों और यूट्यूबर्स का नाम जुड़ा है. इस लिस्ट में कई बड़े सितारों का नाम भी शामिल था. एल्विश यादव, भारती सिंह, और अभिषेक मल्हान जैसे दिग्गज कलाकारों का नाम सामने आया था. अब इस लिस्ट में एक और नाम सामने आया है जो कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल IFSO (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस) ने एक्ट्रेस को नोटिस जारी किया है. रिया से इस फ्रॉड केस में दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी.
रिया चक्रवर्ती से पहले एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया और अभिषेक मल्हान समेत कई अन्य यूट्यूबर्स भी है जिन्होंने हाइबॉक्स ऐप का प्रमोशन किया और लोगों को इस ऐप में निवेश करने के लिए मोटिवेट किया. वहीं इस ऐप ने निवेशकों को ज्यादा दैनिक ब्याज देने का वादा कर उनके साथ ठगी की जो कि तकरीबन 30 हजार का है.
इसके साथ ही जब जांच हुई तब पता चला कि इसमें लगभग 500 करोड़ रुपये की ठगी हुई है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने अब उन सितारों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है, जिन्होंने इस ऐप को प्रमोट किया. इस लिस्ट में रिया चक्रवर्ती का भी नाम है. एक्ट्रेस को समन जारी कर 9 अक्टूबर को दिल्ली बुलाया गया है. अदाकारा को दिल्ली के द्वारका स्थित साइबर सेल IFSO के दफ्तर में जाना है जहां इनसे पूछताछ होगी.
आपको बता दें कि हाइबॉक्स ऐप के जरिए लोगों के साथ ठगी करने वाला मास्टरमाइंड जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके चार बैंक खातों को भी सीज कर दिया गया है. वो निवेशकों को जमा की गई रकम पर 1 प्रतिशत से 5 प्रतिशत तक का ब्याज देने का वादा कर उनके साथ ठगी करता था.