menu-icon
India Daily

मैं गुस्से में थीं...नागिन-चुड़ैल बोले जाने पर रिया चक्रवर्ती ने किया रिएक्ट, कही ये बात

Rhea Chakraborty: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर ने हर किसी चौंका दिया था. एक्टर की मौत के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस को इस कारण कुछ महीनों के लिए जेल भी जाना पड़ा था. सुशांत की मौत का जिम्मेदार रिया चक्रवर्ती को माना गया और इस कारण अभिनेत्री को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
rhea
Courtesy: Social Media

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर ने हर किसी चौंका दिया था. एक्टर ने 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित फ्लैट पर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत की मौत से एक्टर के फैंस को भी काफी बड़ा झटका लगा था. अभिनेता ने ऐसा क्यों किया इस बात का खुलासा तो अब तक नहीं हो पाया है लेकिन सुशांत की मौत के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस को इस कारण कुछ महीनों के लिए जेल भी जाना पड़ा था.

सुशांत की मौत का जिम्मेदार रिया चक्रवर्ती को माना गया और इस कारण अभिनेत्री को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया. ऐसे में रिया ने अभी हालिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने व्यक्तिगत उन्होंने इससे कैसे निपटा है.

रिया ने कही ये बात

अभिनेत्री ने बताया कि- मैं ऐसे टाइप की इंसान थी जो अपने काम को एन्जॉय करती है. मेरा फोकस सिर्फ आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहना था, साथ ही मैं अपने काम को अच्छे से करना चाहती थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि पूरा देश मेरे बारे में कोई राय रखेगा, अच्छा-बुरा नहीं, कुछ भी!

मैंने कभी नंबर 1 बनने की कोशिश नहीं की सिर्फ मैं अपने काम को एन्जॉय कर रही थी. बस इतना ही चाह रही थी. जो आने वाला था उसको लेकर मैं तैयार नहीं थी और लोगों ने मुझे क्या-क्या नहीं कहा? चुड़ैल, काला जादू करने वाली, नागिन, कई नामों से बुलाया गया. हालांकि, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ा बस मुझे ये परेशान कर रहा था.

मैंने सोचा कि जो कुछ हो रहा है उसको लेकर मैं लोगों को माफ कर दूंगी क्योंकि ये मेरे लिए आसान तरीका बन गया. पहले मैं काफी लंबे समय तक लोगों से गुस्सा रही जिस कारण मुझे पेट संबंधी कई समस्याएं हुईं. मैं तीन साल तक एसिडिटी की समस्या से परेशान रही थी.