menu-icon
India Daily

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती से वकील ने कितनी फीस की चार्ज? जानें क्या है सच्चाई

सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आधिकारिक तौर पर क्लोजर रिपोर्ट पेश कर दी है. यह रिपोर्ट मुंबई की एक विशेष अदालत में दायर की गई. बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश मानेशिंदे ने CBI के निष्कर्षों को बताया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sushant Singh Rajput Case
Courtesy: social media

Sushant Singh Rajput Case: सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आधिकारिक तौर पर क्लोजर रिपोर्ट पेश कर दी है. यह रिपोर्ट मुंबई की एक विशेष अदालत में दायर की गई. बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश मानेशिंदे ने CBI के निष्कर्षों को बताया है.

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती से वकील ने कितनी फीस की चार्ज?

उन्होंने कहा, 'लगभग साढ़े चार साल की व्यापक जांच के बाद, CBI ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच पूरी कर ली है और क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. हम इस निर्णय पर पहुंचने से पहले हर संभव कोण से जांच करने वाली CBI की मेहनत और गहनता की सराहना करते हैं. सोशल और डिजिटल मीडिया पर फैलाई गई गलत सूचना पूरी तरह से अनुचित थी.

महामारी के दौरान जब देश में बहुत कम लोग अपने घरों तक ही सीमित थे, तब टेलीविजन और सोशल मीडिया आधारहीन अटकलों का अड्डा बन गए थे. मीडिया और कानून प्रवर्तन द्वारा निर्दोष व्यक्तियों को लगातार निशाना बनाया गया और सुर्खियों में घसीटा गया. मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी.

'फौजी परिवार का मुफ्त में बचाव करने पर गर्व'

उन्होंने कहा "आज मैं यह शेयर कर सकता हूं कि मुझे एक फौजी परिवार का मुफ्त में बचाव करने पर गर्व है और यह मेरी फीस के बारे में अटकलों पर विराम लगाना चाहिए. मैं मीडिया के एक बड़े हिस्से को भी मेरा और रिया के कारण और न्याय की लड़ाई का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देता हूं. यह देश अभी भी बहुत सुरक्षित है और न्याय के लिए रोने वाले हर नागरिक को हमारी जीवंत न्यायपालिका के कारण उम्मीद है."

14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित मृत पाए गए थे एक्टर

बता दें कि रिया बेंगलुरु की रहने वाली हैं और उनके पिता इंद्रजीत भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल थे. बॉलीवुड के मशहूर स्टार सुशांत को 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में मृत पाया गया था. उस समय उनकी उम्र 34 साल थी. सुशांत के पिता के.के. सिंह ने बिहार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. सीबीआई ने मामले को अपने हाथ में ले लिया और जांच टीम ने सुशांत के करीबियों की गवाही दर्ज की.