Rhea Chakraborty Case: रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और परिवार के सदस्यों को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने क्लीन चिट दे दी गई थी. 2020 में मुंबई अपार्टमेंट में राजपूत की मौत के बाद,कहा जा रहा था कि इसके पीछे रिया का हाथ है. हालांकि CBI जांच में कोई भी गड़बड़ी का सबूत नहीं मिला. सितंबर 2020 में, रिया और शोविक को सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया था.
जबकि रिया चक्रवर्ती ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है, शोविक चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में क्लीन चिट मिलने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. शनिवार शाम को, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिया के साथ एक पुराना वीडियो शेयर किया और इसे 'सत्यमेव जयते' के साथ हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ कैप्शन दिया.
रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने राजपूत की मौत के मामले को सीबीआई के जांच बंद किए जाने पर अपना रिएक्शन दिया है और उन अनकही पीड़ाओं को उजागर किया, जो उन्होंने झेली हैं. बिना किसी गलती के रिया को 27 दिनों तक जेल में रखा गया. वकील ने कहा, 'मैं उन्हें और उनके परिवार को सलाम करता हूं कि उन्होंने चुप रहकर भी अमानवीय व्यवहार सहा. वे मेरे एक करीबी दोस्त और रक्षा कर्मियों से मेरे पास आए, जो मेरे करीबी दोस्त हैं, जिनके साथ मैंने सैनिक स्कूल में पढ़ाई की है. रिया के परिवार, मेरी टीम और मुझे परेशान किया गया और हमारी जान को खतरा बताया गया. मुझे कहना होगा कि किसी भी चीज ने हमें अपने कानूनी कर्तव्यों को पूरा करने से नहीं रोका,'
सतीश ने सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर फैलाई गई झूठी कहानी की निंदा करते हुए इसे पूरी तरह से अनुचित बताया. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण देश में किसी भी बड़ी घटना के अभाव में लोग टेलीविजन और सोशल मीडिया से चिपके रहे, जिससे गलत सूचनाओं को बढ़ावा मिला.
उन्होंने कहा, 'निर्दोष लोगों को परेशान किया गया और मीडिया तथा जांच अधिकारियों के सामने पेश किया गया. मैं मीडिया के कप्तानों से अनुरोध करता हूं कि वे इस बात पर विचार करें कि उन्होंने क्या किया.'