Retro Teaser: सूर्या की रेट्रो है रोमांस और गैंगस्टर एक्शन का धमाकेदार कॉम्बिनेशन, पूजा हेगड़े संग केमेस्ट्री से जीतेंगे दिल

साउथ के मेगा स्टार सूर्या की मोस्ट अवेटेड गैंगस्टर ड्रामा सूर्या44 का टाइटल 'रेट्रो' के रूप में रिलीज किया गया है. फिल्म में सूर्या और पूजा हेगड़े अहम किरदार में हैं और यह एक्शन, रोमांस और भावनात्मक कहानी का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है.

Imran Khan claims
Social Media

Retro Teaser: क्रिसमस के अवसर पर साउथ के मेगा स्टार सूर्या की मोस्ट अवेटेड गैंगस्टर ड्रामा सूर्या44 का टाइटल 'रेट्रो' के रूप में रिलीज किया गया है. डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज की इस फिल्म का टीजर जारी होते ही इंटरनेट पर धूम मचाने लगा. फिल्म में सूर्या और पूजा हेगड़े अहम किरदार में हैं और यह एक्शन, रोमांस और भावनात्मक कहानी का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है.

रिलीज हुआ रेट्रो का टीजर 

टीजर की शुरुआत बनारस के घाटों पर होती है, जहां सूर्या का किरदार अपने हिंसक अतीत को पीछे छोड़ने और शांतिपूर्ण जीवन जीने का वादा करता है. अपने पिता के नक्शेकदम पर न चलने और गैंगस्टर की दुनिया को त्यागने की उसकी कसम इस फिल्म की कहानी को स्थापित करती है. इस दौरान सूर्या का किरदार पूजा हेगड़े के सामने अपने प्यार का इजहार करता है. पूजा का तुरंत हामी भरना, दोनों के बीच की केमिस्ट्री को और गहरा करता है. 

पूरे टीजर में, अलग-अलग समय समय में दोनों किरदारों को दिखाया गया है. सूर्या और पूजा के लुक्स समय के साथ बदलते हैं, जो उनके रिश्ते में गहराई और साजिश का संकेत देते हैं.

सूर्या का दमदार किरदार

टीजर के आखिरी सीन में सूर्या को एक कच्चे और इंटेंस अवतार में दिखाया गया है. शराब पीते और धूम्रपान करते हुए उनका यह रूप उनके गैंगस्टर अतीत की झलक देता है. यह सीन दर्शकों को हिरो के दो विपरीत पहलुओं से रूबरू कराता है—एक तरफ उनका क्रूर गैंगस्टर पक्ष और दूसरी तरफ उनका नरम, रोमांटिक व्यक्तित्व.

रेट्रो फिल्म की कथा में समय के महत्वपूर्ण रोल को दर्शाता है. श्रेयस कृष्णा की सिनेमैटोग्राफी टीजर को एक भव्य रूप देती है. हर सीन में दिखाया गया विस्तार और बनारस के घाटों ने फिल्म की सुंदरता को और बढ़ा दिया है.

 

सूर्या और पूजा की परफॉर्मेंस

टीजर में सूर्या और पूजा हेगड़े के प्रदर्शन की झलक दिखती है. जहां सूर्या का कच्चा और भावनात्मक अभिनय उनके किरदार को गहराई देता है, वहीं पूजा अपनी सहज उपस्थिति से स्क्रीन पर छा जाती हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री फिल्म के रोमांटिक पक्ष को मजबूती से सामने लाती है.

India Daily