menu-icon
India Daily

Parineeti-Raghav की शादी के लिए होटल लीला पैलेस के जिस Maharaja Suite को किया गया बुक, उसका एक दिन का किराया उड़ा देगा होश

Raghav-Parineeti Wedding: आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा कल यानी 24 सितंबर को सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे. परिणीति, राघव व उनके परिवारजन पहले ही उदयपुर पहुंच चुके हैं और उनके मेहमानों का भी उदयपुर पहुंचना शुरू हो गया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Parineeti-Raghav की शादी के लिए होटल लीला पैलेस के जिस Maharaja Suite को किया गया बुक, उसका एक दिन का किराया उड़ा देगा होश

Parineeti-Raghav Wedding: आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा कल यानी 24 सितंबर को सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे.

उदयपुर के होटल लीला पैलेस में दोनों शादी करने जा रहे हैं. इस ग्रांड शादी के लिए होटल लीला पैलेस को ग्रांड तरीके से सजाया गया है.

परिणीति, राघव व उनके परिवारजन पहले ही उदयपुर पहुंच चुके हैं और उनके मेहमानों का भी उदयपुर पहुंचना शुरू हो गया है.

शादी समारोह में कई नेताओं-अभिनेताओं के शामिल होने की उम्मीद

22 सितंबर को परिणीति का मेहंदी समारोह था, अब फैंस को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है. 24 सितंबर को होने वाले राघव-परिणीति के शादी समारोह में बॉलीवुड के सेलेब्स समेत कई बड़े नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है.

इससे पहले दोनों ने प्री-वेडिंग सेरेमनी के तौर पर दिल्ली में एक अरदास कार्यक्रम का आयोजन किया था, दोनों ने अपने मेहमानों के लिए सूफी नाइट्स का भी आयोजन किया था.

परिणीति-राघव की शादी में शामिल होने आज उदयपुर पहुंचेंगे मनीष मल्होत्रा


जाने-माने फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा आय जानी 23 सितंबर को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंचेंगे.

Manish Malhotra
 

परिणीति-राघव चड्ढा की शादी में शामिल होंगी ये बड़ी हस्तियां

जानकारी के मुताबिक, इस शादी में दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल के शामिल होने की उम्मीद है.

क्या है उदयपुर के होटल लीला पैलेस का एक दिन का किराया

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के लिए उदयपुर के होटल लीला पैलेस का सबसे महंगा महाराजा सुइट (कमरों का सैट) बुक किया गया है. जिसका एक दिन का किराया 10 लाख रुपए है. यह सुइट 3500 वर्ग गज में फैला हुआ है.

raghav parineeti wedding (1)
 

नाव पर बारात लेकर परिणीति को लाने के लिए रवाना होंगे राघव

raghav parineeti wedding (2)
 

परिणीति और राघव की शादी होने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है. कल इस शादी समारोह की शुरुआत राघव चड्ढा की सेहरा बंदी से होगी. पिछोला झील के बीचों-बीच स्थित होटल ताज में ठहरे हुए राघव सेहरा बांधकर और बारात लेकर अपनी होने वाली दुल्हन परिणीति को लेने के लिए होटल लीला के लिए रवाना होंगे.

बारात नाव पर सवार होकर होटल लीला पैलेस पहुंचेगी. कहा जा रहा है कि नावों की सजावट में मेवाड़ परंपरा की झलक भी देखने को मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: Animal में Rashmika Mandanna के फर्स्ट लुक ने ढाया कहर, माथे पर चोट के निशान ने खोला ये राज