Reliance: आलिया भट्ट और ईशा अंबानी ने मिलाया हाथ, रिलायंस रिटेल ने ‘एड-ए-मम्मा की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी
Reliance: शेयर मार्केट में आज रिलायंस रिटेल का एक अलग ही नाम है तो इससे साफ पता चलता हैं कि यह आलिया भट्ट के लिए और रिलायंस रिटेल के लिए अच्छी डील साबित होने वाली है.
नई दिल्ली: आज आलिया भट्ट का एक नाम है और अभिनेत्री हर क्षेत्र में काफी अच्छा कर रही है. आलिया की गिनती आज बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा में होती है. एक्ट्रेस का एक ब्रांड भी है जो कि ‘एड-ए-मम्मा’ के नाम से है. अब इस बीच आलिया भट्ट की कंपनी ‘एड-ए-मम्मा’ के 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस रिटेल ने खरीद ली है. रिलायंस रिटेल ने इसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सीधे अपनी कंपनी का ज्वाइंट वेंचर बना लिया है. शेयर मार्केट में आज रिलायंस रिटेल का एक अलग ही नाम है तो इससे साफ पता चलता हैं कि यह आलिया भट्ट के लिए और रिलायंस रिटेल के लिए अच्छी डील साबित होने वाली है.
अब इस साझेदारी से 18,500 शोरूम का फायदा और मिलेगा
आपको बता दें कि आलिया भट्ट की कंपनी ‘एड-ए-मम्मा’की शुरुआत साल 2020 में हुई थी. इस कंपनी नें किड्स वियर और मैटरनिटी वियर भी बेचना शुरू कर दिया है. इसके कई सारे शोरूम आपको देखने को मिल जाएंगे. अब रिलायंस रिटेल के साथ 18,500 शोरूम का और फायदा मिलेगा जो कि कंपनी के लिए काफी अच्छा है और अब इस साझेदारी के साथ कंपनी को एक नया मौका मिल रहा है.