नई दिल्ली: रेखा की निजी जिंदगी हमेशा से ही सस्पेंस से भरी रही है. मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के साथ उनके कथित अफेयर की आज भी उनके फेंस के बीच चर्चा होती है. इसी बीच इस तरह की खबरों का बाजार गर्म है कि रेखा की आत्मकथा 'Rekha: The Untold Story' में दावा किया गया है कि रेखा अपनी मैनेजर फरजाना के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थीं. हालांकि इस आत्मकथा को लिखने वाले लेखक यासिर उस्मान ने इस तरह के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह एक कोरी अफवाह है.
यह भी पढ़ें- मूवी डेट पर निकले इब्राहिम और पलक! वीडियो वायरल
दावों को लेकर रेखा की आत्मकथा का दिया गया था हवाला
दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था रेखा की आत्मकथा के मुताबिक उनकी सेक्रेटरी के अलावा किसी को भी रेखा के बेडरूम में जाने की अनुमति नहीं थी. उनकी आत्मकथा के एक अंश का हवाला देते हुए E-Times ने कहा है, 'फरजाना रेखा की परफेक्ट पार्टर हैं. वह उनकी सलाहकार हैं, उनकी दोस्त हैं और उनकी समर्थक हैं. कुल मिलाकर रेखा उनके बिना नहीं रह सकतीं. वास्तव में, केवल रेखा की भरोसेमंद सचिव फरजाना - जिसके बारे में कुछ लोगों ने दावा किया है कि वह उसकी प्रेमिका हैं- को ही उनके बेडरूम में जाने की इजाजत है. इसके अलावा उनके बेडरूम में घरेलू सहायिका को भी जाने की इजाजत नहीं है.'
लेखक ने किया दावों का खंडन, दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
हालांकि, इस किताब के लेखक ने इन दावों का खंडन किया है और कहा कि ये मनगढंत बाते हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिसने भी ये छापा है वे उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
'सनसनी फैलाने के मकसद से इस तरह के दावे किए गए'
टाइस्म ऑफ इंडिया को दिए एक हालिया इंटरव्यू में यासिर ने कहा, 'मेरी किताब रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी का हवाला देते हुए लिवइन रिलेशनशिप के आरोप पूरी तरह से मनगढंत हैं. सनसनी फैलाने के मकसद से इस तरह की मनगढ़ंत बातें कही गई हैं.'
'क्लिकबेट जर्नलिज्म का हिस्सा हैं इस तरह के दावे'
उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि मीडिया में छपा यह लेख मेरी पुस्तक में कहीं भी नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरी किताब में कहीं भी लिव-इन रिलेशनशिप या ऐसा बात नहीं कही गई जो दोनों के बीच यौन संबंधों का दावा करती हो. उन्होंने कहा कि इस तरह के गलत उद्धरण क्लिकबेट जर्नलिज्म (व्यूज बढ़ाने के मकसद से ध्यानाकर्षिक करने वाली सुर्खियां) का हिस्सा हैं जो कुछ सालों में सामने आते रहते हैं.
मेरी किताब का हवाला देते हुए यदि इन दावों को संशोधित नहीं किया गया तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे. गौरतलब है कि साल 1990 में रेखा की शादी दिल्ली के रहने वाले एक उद्योगपति मुकेश अग्रवाल से हुई थी. हालांकि यह शादी केवल 7 महीने तक चल सकी क्योंकि उस दौरान जब रेखा लंदन में थी तो उन्होंने आत्महत्या कर ली थी.