'सामने ऐसा शख्स हो, तो...', अमिताभ बच्चन के साथ काम करने पर ये क्या बोल गई रेखा, शेयर किया सालों पुराना किस्सा

Rekha-Amitabh Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा द ग्रेट इंडियन कपिल शो में गेस्ट के रूप में पहुंची थीं. यहां उन्होंने अपने जीवन के कई अहम किस्सों पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने अपनी हिट फिल्म सुहाग के भी कई किस्से साझा किए.

Social Media
Babli Rautela

Rekha-Amitabh Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने हाल ही में एक टेलीविजन शो पर अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के अपने अनुभव पर खुलकर बात की. रेखा द ग्रेट इंडियन कपिल शो में गेस्ट के रूप में पहुंची थीं. यहां एक फैन ने उनसे 1979 की हिट फिल्म सुहाग के मशहूर गाने 'ओ शेरोंवाली' के बारे में सवाल किया. इस गाने में रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच की शानदार केमिस्ट्री आज भी दर्शकों को याद है. गाने में रेखा मंदिर में डांडिया खेलते हुए नजर आती हैं.

डांडिया परफॉर्मेंस पर रेखा का रिएक्शन

शो के दौरान फैंस ने रेखा से सवाल किया, 'आपने डांडिया इतनी खूबसूरती से किया, जबकि आप दक्षिण भारतीय हैं. आपको गुजराती डांडिया खेलने में कोई दिक्कत नहीं हुई.आपने यह कैसे किया?'

रेखा ने अपने जवाब में भले ही अमिताभ बच्चन का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका जिक्र करते हुए कहा, 'सोचिए कि जिस व्यक्ति के साथ मैं डांडिया कर रही थी, वह कौन है. अच्छा नहीं खेलूंगी तो क्या करूंगी? मुझे डांडिया आता हो या ना आता हो, लेकिन जब सामने ऐसा शख्स खड़ा हो, तो हर अंग-अंग थिरकने लगता है.'

1979 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सुहाग'

रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने फिल्म सुहाग में अपने अभिनय और गानों से दर्शकों का दिल जीत लिया. मनमोहन देसाई की डायरेक्टेड इस फिल्म में शशि कपूर, परवीन बॉबी, अमजद खान, निरूपा रॉय और कादर खान जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम किरदार में शामिल थे.

सुहाग 1979 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, यह फिल्म साल की सुपरहिट फिल्मों में शीर्ष पर रही।

रेखा ने मंच पर मचाई धूम

शो के दौरान रेखा ने न केवल अपने पुराने अनुभव साझा किए, बल्कि दर्शकों के साथ जमकर मस्ती भी की. कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर ने शाहरुख खान और सलमान खान के गेटअप में रेखा का मनोरंजन किया.

वहीं, कीकू शारदा ने उमराव जान के लुक में रेखा को प्रभावित किया. रेखा ने मंच पर गाना गाया और अमिताभ बच्चन के गेटअप में तैयार कृष्णा के साथ डांस भी किया.

रेखा और अमिताभ की कहानी

रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी हमेशा से चर्चा में रही है. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की, लेकिन उनके बीच की केमिस्ट्री ने हमेशा दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया.

रेखा का यह एपिसोड अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.