रेखा और मुकेश की शादी करवाना पंडित को पड़ा था भारी, चुकानी पड़ी थी कीमत
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस कही जाने वाली रेखा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन से शादी की थी दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, और मुकेश ने यही पर रेखा को प्रपोज किया था. मात्र एक महीने की मुलाकात के बाद ही दोनों ने शादी का फैसला लिया.
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस कही जाने वाली रेखा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अभिनेत्री अपनी एक्टिंग के दम पर कई सालों तक लोगों के दिलों पर राज करती आई हैं. लेकिन आजतक लोग इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हैं. रेखा के वैसे तो कई एक्टर्स से अफेयर रहे हैं लेकिन इन्होंने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, और मुकेश ने यही पर रेखा को प्रपोज किया था. मात्र एक महीने की मुलाकात के बाद ही दोनों ने शादी का फैसला लिया.
मुक्तेश्वर देवालय मंदिर में आधी रात शादी
रेखा और मुकेश ने जुहू के मुक्तेश्वर देवालय मंदिर में शादी करने का फैसला किया. शादी के दिन रेखा ने रेड और गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी. शाम को जब दोनों मंदिर पहुंचे, तो वहाँ काफी भीड़ थी, और इसके चलते उन्होंने मंदिर बदलने का फैसला किया. बाद में दोनों ने मुक्तेश्वर देवालय मंदिर में शादी करने का फैसला किया.
पुजारी ने तोड़ा मंदिर का नियम
दोनों जब मंदिर पहुंचे तब रात के 10 बज चुके थे, और मंदिर के पुजारी संजय सो चुके थे. लेकिन मुकेश ने पुजारी को जगाया और उनसे शादी करवाने के लिए रिक्वेस्ट की. रेखा को वहां देख पुजारी घबरा गए और उन्होंने मंदिर का नियम तोड़ते हुए आधी रात को रेखा और मुकेश की शादी करवा दी. हालांकि, मंदिर का नियम था कि जब आरती के बाद मंदिर के द्वार बंद हो जाते हैं तो दोबारा उसको नहीं खोले जाते हैं लेकिन इस घटना के बाद, पुजारी संजय बोदास को मंदिर से निकाल दिया गया, और उन्हें इस नियम उल्लंघन की कीमत चुकानी पड़ी.