menu-icon
India Daily

RC16 is Officially Titled Peddi: लंबे उलझे बाल और होठों में सिगार... राम चरण के जन्मदिन पर मेकर्स ने रिलीज किया एक्टर का नया पोस्टर

आज राम चरण के जन्मदिन पर मेकर्स ने फिल्म के टाइटल के साथ-साथ उनका पहला लुक भी जारी किया है. जहां फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं वे इस स्पोर्ट्स ड्रामा में गेम चेंजर एक्टर के दमदार और उग्र रूप को देखकर हैरान हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
RC16 is Officially Titled Peddi
Courtesy: Social Media

RC16 is Officially Titled Peddi: राम चरण की RC16 का आधिकारिक नाम एक्टर के जन्मदिन पर रिलीज कर दिया गया है. आज मेकर्स ने फिल्म के टाइटल के साथ-साथ उनका पहला लुक भी जारी किया है. बता दें की फिल्म का नाम पेड्डी रखा गया है. जहां फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं वे इस स्पोर्ट्स ड्रामा में गेम चेंजर एक्टर के दमदार और उग्र रूप को देखकर हैरान हैं.

आज सुबह, मेकर्स ने दो शानदार पोस्टर जारी किए. पहले लुक में, राम चरण बुची बाबू सना की डायरेक्टेड फिल्म में एक जमीनी और उग्र अवतार में नजर आ रहे हैं. सेप्टम पियर्सिंग, लंबे उलझे बाल और बेकाबू दाढ़ी वाले उनके दमदार बदलाव ने फैंस को हैरान कर दिया है. 

RC16 का पोस्टर हुआ रिलीज

दूसरे पोस्टर ने कहानी को और भी दिलचस्प बना दिया है, जिसमें वे एक दमदार ग्रामीण लुक में दिखाई दे रहे हैं, कैमरे में घूरते हुए सिगार पीते हुए. पोस्टर के बैकग्राउंड में फ्लडलाइट्स के साथ गांव का स्टेडियम उत्साह को और बढ़ाता है, जिससे उनका किरदार और भी आकर्षक हो जाता है. पोस्टर साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'भूमि का आदमी, प्रकृति की शक्ति #RC16 #PEDDI हैप्पी बर्थडे, ग्लोबल स्टार @AlwaysRamCharan.'

पोस्ट देख फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

मेकर्स के पेड्डी से राम चरण का पहला लुक जारी करने के तुरंत बाद, फैंस तरह तरह के कमेंट करते देखें गए. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'यह एक शानदार वापसी है #RamCharanRevolts,' जबकि दूसरे ने लिखा, 'मैड. बड़े पर्दे पर इस RAMpage को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. जन्मदिन मुबारक.' राम चरण की पेड्डी (RC16) को 2025 से मार्च 2026 तक पोस्टपोन करने की बात कही जा रही है. तेलुगु चित्रालु की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स, जिसके पास पोस्ट-थियेट्रिकल अधिकार हैं, ने कथित तौर पर देरी का अनुरोध किया है.