'लापता लेडीज' के लिए रवि किशन को मिला पहला आईफा अवार्ड, इमोशनल हुए एक्टर, देखें वीडियो

रवि किशन ने अपने फिल्मी करियर में अभी तक 750 फिल्में की है, लेकिन अभी तक उन्हें कोई अवार्ड नहीं मिला था. लेकिन हाल ही में एक्टर को लापता लेडीज में सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर की भूमिका के लिए पहला आईफा अवार्ड मिला है. इस अवार्ड के मिलने की खुशी में रवि स्टेज पर ही इमोशनल हो गए.

social media

Ravi Kishan Laapataa Ladies: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवार्ड्स का 25वां संस्करण 9 मार्च को जयपुर के जयपुर प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया. कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने फ्लैगशिप IIFA अवार्ड्स को होस्ट किया. शाहरुख खान, शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, कृति सेनन और माधुरी दीक्षित नेने ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन किया.

'लापता लेडीज' के लिए रवि किशन को मिला पहला आईफा अवार्ड

वहीं हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रवि किशन अपना पहला अवार्ड मिलने पर इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अभी तक 750 फिल्में की है, लेकिन अभी तक उन्हें कोई अवार्ड नहीं मिला था. हाल ही में एक्टर को लापता लेडीज में सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर की भूमिका के लिए पहला आईफा अवार्ड मिला है. इस अवार्ड के मिलने की खुशी में रवि स्टेज पर ही इमोशनल हो गए.

करीना कपूर खान द्वारा विजेता के रूप में उनका नाम घोषित किए जाने के बाद अभिनेता भावुक होते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के साथ रवि ने लिखा, "IIFA में लापता लेडीज़ के लिए बेस्ट सहायक भूमिका का पुरस्कार प्राप्त करके सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं. इस मान्यता के लिए IIFA को दिल से धन्यवाद, और किरण राव मैम के प्रति उनके विश्वास और मार्गदर्शन के लिए मेरा धन्यवाद. यह सफर उनके सपोर्ट के बिना संभव नहीं होता. वास्तव में धन्य महसूस कर रहा हूं."

'लापता लेडीज' को मिले 10 अवार्ड

बता दें कि आमिर खान द्वारा निर्मित 'लापता लेडीज' ने 10 प्रमुख पुरस्कारों के साथ समारोह में जीत हासिल की, जिसमें बेस्ट फिल्म, किरण राव को बेस्ट निर्देशक, नितांशी गोयल को बेस्ट अभिनेत्री, रवि किशन को बेस्ट सहायक अभिनेता, प्रतिभा रांटा को बेस्ट नवोदित महिला, बिप्लब गोस्वामी को बेस्ट कहानी (मूल), राम संपत को बेस्ट संगीत निर्देशक, सजनी के लिए प्रशांत पांडे को बेस्ट गीतकार, स्नेहा देसाई को बेस्ट पटकथा और जबीन मर्चेंट को बेस्ट संपादन शामिल हैं.

'भूल भुलैया' 3 के लिए कार्तिक को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

कार्तिक आर्यन ने 'भूल भुलैया' 3 के लिए बेस्ट अभिनेता का पुरस्कार जीता. करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म किल एक और प्रमुख विजेता रही, जिसमें बेस्ट खलनायक के लिए राघव जुयाल, बेस्ट पुरुष पदार्पण के लिए लक्ष्य लालवानी, बेस्ट साउंड डिजाइन सुभाष साहू, बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए सुभाष साहू, बोलोय कुमार डोलोई, राहुल कार्पे औरबेस्ट छायांकन के लिए रफी महमूद ने पुरस्कार जीते.