बॉलीवुड में स्टार्स अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और भव्यता के लिए प्रसिद्ध हैं, लेकिन इस ग्लैमरस दुनिया के पीछे जो मेहनत और संघर्ष छिपा होता है, उसे अक्सर लोग नहीं समझ पाते. बॉलीवुड एक्टर्स को अपनी फिल्मों में जान डालने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है, चाहे वो तेज धूप हो, ठिठुरती ठंड हो, या फिर घंटों लंबी शूटिंग हो. आज हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में बताएंगे, जो आपको ये दिखाएगा कि बॉलीवुड के स्टार्स अपनी फिल्मों को पर्दे तक पहुंचाने के लिए कितनी कठिनाइयों का सामना करते हैं. और यह किस्सा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन से जुड़ा हुआ है.
1994 में आई फिल्म 'मोहरा' बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही, और इसका गाना 'टिप टिप बरसा पानी' आज भी हर किसी के जहन में बसा हुआ है. इस फिल्म में रवीना टंडन का हॉट और ग्लैमरस अवतार देखने को मिला था, जिसने उस दौर में तहलका मचा दिया था. यह गाना इतना पॉपुलर हुआ कि इसे आज भी पार्टी और इवेंट्स में बजाया जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने के शूटिंग के दौरान रवीना को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था?
'टिप टिप बरसा पानी' का गाना शूट करते समय रवीना टंडन को कड़ी ठंड का सामना करना पड़ा था. यह गाना पानी के बीच शूट किया गया था, और उस दौरान कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही थी. गाने की शूटिंग के लिए रवीना को बहुत ही ठंडी और गीली स्थितियों में काम करना पड़ा. उस वक्त मौसम इतना ठंडा था कि रवीना को बर्फीले पानी में शूटिंग करने के बावजूद कई बार अपनी सेहत को लेकर चिंता महसूस हुई.
रवीना टंडन ने खुद कई इंटरव्यूज में बताया है कि जब गाने की शूटिंग हो रही थी, तब बर्फीले पानी में डूबने के बावजूद उन्हें बहुत देर तक ठंड से जूझना पड़ा. वे ठंड से कांप रही थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने शूटिंग पूरी की. उनके लिए यह बहुत ही कठिन समय था, लेकिन उन्होंने इसे एक प्रोफेशनल तरीके से संभाला और अंत में यह गाना एक सुपरहिट बनकर सामने आया.