menu-icon
India Daily

कभी सलमान खान की ये हीरोइन लगाती थी स्टूडियो में झाड़ू, फिर यूं बन गईं सुपरस्टार, पहचाना?

सलमान खान की इस एक्ट्रेस ने कभी इंडस्ट्री में पोछा लगाने का काम किया था. इस हसीना ने ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने और स्टार बनने से पहले अजीबोगरीब काम किए. चलिए जानते हैं कि आखिर कौन है ये हसीना...

auth-image
Edited By: Antima Pal
Raveena Tandon Bollywood Journey
Courtesy: social media

Raveena Tandon Bollywood Journey: रजनीकांत से लेकर अक्षय कुमार तक कई अभिनेताओं ने ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने और स्टार बनने से पहले अजीबोगरीब काम किए और संघर्षों का सामना किया. एक और ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो फिल्मी बैकग्राउंड से आती है, ने अपनी पहली फिल्म से रातोंरात सनसनी बनने से पहले स्टूडियो के फर्श पर सफाई का काम किया है. 

कभी सलमान खान की ये हीरोइन लगाती थी स्टूडियो में झाड़ू

इस अभिनेत्री ने कई पुरस्कार विजेता प्रदर्शन किए हैं और कई बॉलीवुड हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं. हम किसी और के बारे में नहीं बल्कि बॉलीवुड दिवा रवीना टंडन के बारे में बात कर रहे हैं. 

फिल्म निर्माता रवि टंडन और वीना टंडन की बेटी रवीना टंडन एक फिल्मी पृष्ठभूमि से हैं. हालांकि उद्योग से अपने परिवार के संबंधों के बावजूद, उन्हें सफलता प्राप्त करने से पहले अपनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. एक साक्षात्कार में रवीना ने बताया कि कैसे उन्होंने फर्श साफ करने और दूसरों के बाद सफाई करने जैसे छोटे-मोटे काम करके अपनी यात्रा शुरू की.

स्टूडियो के फर्श की सफाई का किया काम

उन्होंने याद किया, “यह सच है. मैंने स्टूडियो के फर्श की सफाई से लेकर स्टॉल के फर्श और स्टूडियो के फर्श और अन्य चीजों से उल्टी पोंछने तक की शुरुआत की और मैंने प्रहलाद कक्कड़ की सहायता की, मुझे लगता है कि मैं सीधे 10वीं कक्षा से हूं. मैं कभी यह सोचकर नहीं बड़ी हुई कि मैं एक अभिनेत्री बनूंगी."

'पत्थर के फूल' से मिला बड़ा ब्रेक

रवीना टंडन को सलमान खान अभिनीत फिल्म पत्थर के फूल से बड़ा ब्रेक मिला. यह फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल रही और उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई, जिससे वह रातों-रात स्टार बन गईं. हालांकि उनकी अगली कुछ फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मामूली सफलता मिली, लेकिन उनकी पहली तेलुगू फिल्म बंगारू बुलोडु एक बड़ी हिट साबित हुई.

इन फिल्मों में किया काम

1994 में रवीना टंडन ने दस फिल्मों में काम किया, जिनमें से अधिकांश सफल रहीं. इनमें से चार फिल्में- मोहरा, दिलवाले, आतिश और लाडला- साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में बन गईं. इसके बाद, उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई ब्लॉकबस्टर और हिट फिल्में दीं, जैसे अनाड़ी नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, घरवाली बाहरवाली, आंटी नंबर 1 और जिद्दी.