Rashmika Mandanna Birthday: कहां और किसके साथ जन्मदिन मना रही हैं रश्मिका मंदाना

Rashmika Mandanna Birthday: कर्टनाक के विराजपेट में आज के ही दिन यानी 5 अप्रैल 1996 को जन्मी रश्मिका मंदाना अपना 28वां बर्थडे मना रहीं हैं. क्या आपको पता है कि रश्मिका अपना जन्मदिन कहां और किसके साथ सेलिब्रेट कर रहीं है? आइए, हम आपको बताते हैं.

Rashmika Mandanna Birthday: गूगल ने चार साल पहले यानी 2020 में जिस रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश का टैग दिया था, वो आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहीं हैं. रश्मिका अपने जन्मदिन को खास अंदाज में मनाने के लिए भारत से बाहर हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें वे नेचर के करीब दिख रहीं हैं. 

रश्मिका ने जिस फोटो को शेयर किया है, उसमें वो दिख नहीं रहीं. ऐसे में उनके फैंस लगातार सोशल मीडिया पर सर्च कर रहे हैं कि आखिर नेशनल क्रश कहां और किसके साथ अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं. 

दरअसल, रश्मिका जो फोटो शेयर की है, वो यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात की बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि जहां की फोटो रश्मिका ने शेयर की है, वहीं की फोटो उनके कथित बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा ने भी शेयर की है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि रश्मिका अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ UAE में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.

रश्मिका और विजय ने शेयर की ये तस्वीर

विजय देवरकोंडा ने दो दिन पहले यानी 3 अप्रैल को एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें वे अपनी अगली फिल्म 'फैमिली स्टार' का जिक्र कर रहे हैं. वीडियो में विजय को एक पार्क में बैठे देखा जा सकता है. इसी वीडियो के बैकग्राउंड में एक मोर भी दिख रहा है.

5 अप्रैल को ही रिलीज हो रही 'फैमिली स्टार'

वीडियो में विजय अपनी अगली फिल्म का जिक्र करते हुए बताते हैं कि उनकी फिल्म अमेरिका में 500 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है और ये उनकेक करियर की सबसे बड़ी रिलीज है. इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर हैं.

विजय देवरकोंडा की ओर से वीडियो शेयर किए जाने के कुछ देर बाद रश्मिका मंदाना ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक फोटो शेयर की. फोटो में मोर दिख रहा है. इससे पहले उन्होंने रेगिस्तान का एक वीडियो शेयर किया था. रश्मिका और विजय देवरकोंडा के इंस्टाग्राम स्टोरी से ये साबित होता दिख रहा है कि दोनों UAE में हैं. रश्मिका, अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ ही जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.

रश्मिका की अपकमिंग फिल्मों पर एक नजर

रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्मों में सबसे बड़ी 'पुष्पा: द रूल' है. इसके अलावा, वे विक्की कौशल के साथ फिल्म 'छावा' में भी दिखेंगी. इन दो फिल्मों के अलावा, रश्मिका के पास 'द गर्लफ्रेंड' नाम की एक फिल्म भी है.