नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. फिल्म की शूटिंग चल रही है ऐसे में आए दिन इसकी कोई न कोई तस्वीर या फिर वीडियो सामने आती रहती है.
अब सेट से रश्मिका मंदाना ने एक फोटो शेयर की है जो कि काफी चर्चा में है. इन दिनों पुष्पा-2 की शूटिंग आंध्र प्रदेश के यागंती मंदिर में चल रही है, इस बात की जानकारी खुद रश्मिका ने दी है.
उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- आज का दिन पूरा हो गया.' इसके साथ ही उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लिखा, 'इस जगह का इतिहास अद्भुत है और मंदिर में समय बिताना अच्छा लगता है. पुष्पा 2: द रूल.'
फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के निर्माता शूटिंग जल्द खत्म करने में लगे हुए हैं, ताकि वह फिल्म को टाइम से सिनेमाघरों में रिलीज कर सके. सुकुमार के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में अल्लू अर्जुन 'पुष्पा' और रश्मिका 'श्रीवल्ली' के रोल में ही नजर आएंगे. फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी.
वहीं आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले रश्मिका की एक फोटो सेट से वायरल हुई थी जिसमें वह लाल जोड़े में नजर आ रही थीं. इस दौरान रश्मिका ने लाल साड़ी, मांग में सिंदूर लगा रखा था. एक्ट्रेस के इस अवतार को देखकर लग रहा था कि रश्मिका शादी सीक्वेंस शूट कर रही थी. रश्मिका की इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था.