नई दिल्ली: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. फैंस उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज पर नजर रखते हैं. वैसे भी एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में रश्मिका का नाम विजय देवरकोंडा से जुड़ा था. इन दोनों के डेटिंग की चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रश्मिका पहले से ही शादीशुदा हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें- Nitin Desai सुसाइड केस ने लिया नया मोड़, 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
रश्मिका ने किया खुलासा
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जब रश्मिका मंदाना की शादी को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस बोलीं कि वह पहले से शादीशुदा हैं. रश्मिका के इस जवाब ने लोगों को हैरान कर दिया है. एक्ट्रेस ने बाद में यह भी कहा कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है.
कौन है रश्मिका के पति
आपको बता दें कि रश्मिका से जब उनके पति के बारे में पुछा गया तो एक्ट्रेस ने एनीमे कैरेक्टर नरूटो का नाम लिया. इसके बाद एक्ट्रेस का जवाब सुन हर कोई हंस पड़ा. बता दें कि जापानी एनीमे सीरीज के लीड कैरेक्टर नरूटो के फेवरेट हैं. रश्मिका भी इस किरदार को इतना पसंद करती हैं कि इंटरव्यू में वह यह भी बोल गई कि नरूटो के पास उनका दिल है. एक्ट्रेस ने कहा, 'वो मेरा फेवरेट कैरेक्टर है. मै उस किरदार से पूरी तरह शादी कर चुकी हूं.'
यह भी पढ़ें- अपने फेवरेट सेलेब्स का असली नाम जानते हैं आप?