menu-icon
India Daily

कैसा पार्टनर ढूंढ रही हैं श्रीवल्ली, रश्मिका मंदाना ने बताई असल जिंदगी में 'पुष्पाराज' की खासियत

पुष्पा 2 की 'श्रीवल्ली' उर्फ ​​रश्मिका मंदाना ने अपने पार्टनर में खूबियों के बारे में खुलकर बात की है. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब फैंस ने यह अनुमान लगाया था कि विजय और रश्मिका डेटिंग कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Rashmika Mandanna
Courtesy: Social Media

Rashmika Mandanna: विजय देवरकोंडा ने रिलेशन में होने की पुष्टि करके कई लड़कियों का दिल तोड़ा है. वहीं अब अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए खबरों में बनी पुष्पा 2 की 'श्रीवल्ली' उर्फ ​​रश्मिका मंदाना ने अपने पार्टनर में खूबियों के बारे में खुलकर बात की है. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब फैंस ने यह अनुमान लगाया था कि विजय और रश्मिका डेटिंग कर रहे हैं.

कैसा पार्टनर ढूंढ रही हैं रश्मिका मंदाना?

मीडिया के साथ अपने एक खास बातचीत में रश्मिका से पूछा गया कि वह किस चीज के साथ सबसे ज्यादा सहज महसूस करती हैं. एक्ट्रेस ने किसी एक्टर का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ बताया कि उन्हें अपने जीवन के हर मोड़ पर अपने पार्टनर की जरूरत है. रश्मिका ने यह भी बताया कि उनके जीवन में प्यार का क्या मतलब है और वह अपने पार्टनर में किन चीजों को प्राथमिकता देना पसंद करती हैं.

एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरा पार्टनर. मुझे अपने जीवन के हर चरण में अपने पार्टनर की जरूरत है. मुझे उस आराम, सुरक्षा और सहानुभूति की जरूरत है.'

रश्मिका ने अपने रिश्ते की जरूरी चीजें बताईं

एक्ट्रेस के लिए, एक-दूसरे का सम्मान करना और एक-दूसरे के लिए जिम्मेदार और देखभाल करना, रिश्ते में हरी झंडी हैं. उन्हें यह भी लगता है कि प्यार करना, सहानुभूति रखना, देखभाल करना, अच्छा दिल रखना और सच्चा होना, वे गुण हैं जिनकी उन्हें जरूरत है क्योंकि ये गुण उनमें स्वाभाविक रूप से समाहित हैं. रश्मिका ने आगे कहा:

'मैं किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहना चाहती हूं जिसके पास मेरे जैसे गुण हों और अगर मेरे साथी का लगाव का तरीका वैसा नहीं है, तो हम साथ नहीं रह पाएंगे.'

एक्ट्रेस ने बताया प्यार का मतलब

'श्रीवल्ली' के लिए, प्यार का मतलब साथी के साथ एक मजबूत रिश्ता होना है, जहां प्रेमी की संगति का भी आनंद लिया जाता है. उन्होंने कहा कि प्यार वह होता है जहां जीवन के हर चरण में आपके साथ कोई होता है. कोई ऐसा व्यक्ति जो चट्टान की तरह आपके साथ खड़ा हो और जीवन के हर मौके का जश्न मनाए. रश्मिका के बयान भावुक लग रहे थे, और यह उस समय के बाद आया जब विजय देवरकोंडा ने अपनी एक बातचीत में कहा कि वह एक सह-कलाकार को डेट कर रहे हैं और सिंगल नहीं हैं.

देवरकोंडा ने कहा, 'मैं 35 साल का हूं; आपको लगता है कि मैं सिंगल रहूंगा?'