Animal में Rashmika Mandanna के फर्स्ट लुक ने ढाया कहर, माथे पर चोट के निशान ने खोला ये राज

Rashmika Mandanna Animal First Look Poster: सुपरस्टार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल (Animal) का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच निर्माताओं ने फिल्म में रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है. रश्मिका का लुक देखकर फैंस के होड़ उड़े हुए हैं.

Rashmika Mandanna Animal First Look Poster: सुपरस्टार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल (Animal) का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को मेकर्स पहले 11 अगस्त 2023 को रिलीज करने वाले थे लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन वर्क की वजह से इस फिल्म की रिलीजिंग को टालना पड़ा. अब यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी.

हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले इस फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है. 28 सितंबर को फिल्म का नया टीजर जारी होगा.

उससे पहले निर्माताओं ने फिल्म से जुड़े किरदारों का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करना शुरू कर दिया है.

एनिमल में रश्मिका मंदाना का धांसू फर्स्ट लुक पोस्टर जारी


साउथ की पॉपुलर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. निर्माताओं ने आज फिल्म में रश्मिका के लुक का फर्स्ट पोस्टर जारी किया. उनके फर्स्ट लुक को देखकर फैंस के होड़ उड़े हुए हैं.

फर्स्ट लुक पोस्टर में रश्मिका मंदाना लाल रंग की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. उनके माथे पर एक चोट का निशान भी दिखाई दे रहा है. लाल रंग की साड़ी में रश्मिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. फिल्म में रश्मिका गीतांजली की भूमिका में नजर आएंगी.

बता दें कि एनिमल निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले उन्होंने 'कबीर सिंह' नाम की फिल्म बनाई थी जिसमें शाहिद कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी.


पिछली फिल्म के हिट होने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि संदीप रेड्डी वांगा की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ेगी.

पैन इंडिया में इन भाषाओं में रिलीज होगी एनिमल (Animal)


एनिमल एक बड़े बजट की फिल्म है जिसे पैन इंडिया में हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.

पिता और पुत्र के बीच असीम प्यार की कहानी है एनिमल

एनिमल एक बेटे के अपने पिता के प्रति जुनूनी प्यार की कहानी है. अक्सर काम के सिलसिले में दूर रहने वाले पिता अपने बेटे के उनके प्रति प्यार को समझ नहीं पाते. विडंबना यह है कि अपने पिता और परिवार के प्रति यह असीम प्रेम और प्रशंसा पिता और पुत्र के बीच संघर्ष पैदा करती है. बात अगर इस फिल्म की मेकिंग कॉस्ट की करें तो यह फिल्म लगभग 100 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई है.

यह भी पढ़ें: 'उनके पास मेरा दिल है...' अपनी सीक्रेट शादी पर रश्मिका मंदाना ने तोड़ी चुप्पी, पति के नाम का भी किया खुलासा