menu-icon
India Daily

Honey Singh: महाकाल के दरबार पहुंचे रैपर हनी सिंह, बाबा का लिया आशीर्वाद, बोले- 12 साल बाद आया बुलावा

Honey Singh Ujjain Mahakal Temple: हनी सिंह इन दिनों देश के 10 बड़े शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. इस दौरान उनका अगला बड़ा इवेंट 8 मार्च को इंदौर में होने वाला है. इंदौर में अपने शो से पहले, हनी सिंह मध्य प्रदेश उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Honey Singh Ujjain Mahakal Temple
Courtesy: Social Media

Honey Singh Ujjain Mahakal Temple: मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों देश के 10 बड़े शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. इस दौरान उनका अगला बड़ा इवेंट 8 मार्च को इंदौर में होने वाला है. इंदौर में अपने शो से पहले, हनी सिंह मध्य प्रदेश उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किए. उन्होंने चांदी द्वार से भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की और अपने मस्तक पर त्रिपुंड भी धारण किया. इस दौरान हनी सिंह महाकाल की भक्ति में पूरी तरह लीन नजर आए.  

मंदिर के पुजारी पंडित यश गुरु ने जानकारी दी कि हनी सिंह अपनी टीम के साथ उज्जैन आए थे. उन्होंने चांदी द्वार से बाबा का पूजन और जलाभिषेक किया. इसके बाद नंदी हॉल में बैठकर मंत्रोच्चार और आरती में भी भाग लिया.  

महाकाल के दरबार पहुंचे रैपर हनी सिंह

इस दौरान हनी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'बाबा महाकाल ने मुझे जिस तरह दर्शन दिए, ऐसा मैंने कभी सोचा भी नहीं था. मैं कई सालों से यहां आना चाहता था, लेकिन सही समय नहीं था. अब 12 साल बाद बाबा का बुलावा आया और मैं दौड़ा चला आया.'   उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति और पुजारियों का भी आभार व्यक्त किया.  

 पूजा-अर्चना के बाद हनी सिंह ने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना कही. भारतीय परंपरा के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु नंदी के कान में अपनी मनोकामना कहता है, वह महाकाल तक जरूर पहुंचती है. इसके बाद, मंदिर सत्कार अधिकारी अभिषेक शर्मा ने उनका विशेष स्वागत और सम्मान किया.  

देशभर में हनी सिंह का लाइव कॉन्सर्ट

हनी सिंह इस समय भारत के 10 बड़े शहरों में अपने लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं. इस टूर के तहत उनके शो मुंबई, लखनऊ, दिल्ली, जयपुर और इंदौर जैसे शहरों में आयोजित हो रहे हैं. इंदौर में उनका कार्यक्रम 8 मार्च को होने वाला है. यह इवेंट इंदौर बायपास पर आयोजित होगा. इससे पहले हनी सिंह ने बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.  

बता दें की भले ही पूरी दुनिया उन्हें'यो यो हनी सिंह' के नाम से जानती है, लेकिन उनका असली नाम हिरदेश सिंह है. वे एक भारतीय संगीत निर्माता, रैपर, गायक, गीतकार और एक्टर हैं. उन्होंने 2003 में एक सत्र और रिकॉर्डिंग कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. बाद में वे भांगड़ा और हिप-हॉप संगीत के निर्माता बने और बॉलीवुड फिल्मों के लिए कई सुपरहिट गाने दिए.