menu-icon
India Daily

रान्या राव की सोना तस्करी मामले में कम नहीं हो रही मुश्किलें, ईडी ने बेंगलुरु सहित कर्नाटक में कई स्थानों पर की छापेमारी

ईडी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले की जांच में शामिल हो गया है. इस मामले में फिलहाल बेंगलुरु में छापेमारी चल रही है. रान्या राव की सोना तस्करी मामले में लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ranya Rao Gold Smuggling
Courtesy: social media

Ranya Rao Gold Smuggling: ईडी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले की जांच में शामिल हो गया है. इस मामले में फिलहाल बेंगलुरु में छापेमारी चल रही है. रान्या राव की सोना तस्करी मामले में लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही है. बता दें कि ईडी एक जांच एजेंसी है जिसका काम धन शोधन और विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन के अपराधों की जांच करना है. 

रान्या राव की सोना तस्करी मामले में कम नहीं हो रही मुश्किलें

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार राजस्व खुफिया निदेशालय जिसने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर रान्या राव को लगभग 14 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया था, ने भी मामले की जांच के लिए सीबीआई से मदद मांगी थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि डीआरआई के अतिरिक्त निदेशक अभिषेक चंद्र गुप्ता की शिकायत पर रान्या राव सोना तस्करी मामले में सीबीआई ने एक प्राथमिकी दर्ज की है. एएनआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि गुप्ता की शिकायत में दुबई से तस्करी के गठजोड़ की संभावना को उजागर किया गया है, क्योंकि 3 मार्च को राव की गिरफ्तारी के बाद 6 मार्च को मुंबई हवाई अड्डे पर 21.28 किलोग्राम सोने के साथ दो विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था.

पहली बार सोने की तस्करी? 

रान्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था, जहां वह दुबई से करोड़ों रुपये मूल्य का 14 किलो सोना लेकर उतरी थी. उसके शरीर पर सोने के बिस्किट बंधे हुए मिले. जांच के दौरान राव ने दावा किया कि उसने पहली बार सोने की तस्करी करने की कोशिश की थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार राव ने कहा कि उसे अज्ञात कॉल करने वालों ने दुबई से सोना इकट्ठा करने और बेंगलुरु पहुंचाने का निर्देश दिया था. रान्या राव जो कर्नाटक के डीजीपी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है, ने जांच के दौरान यह भी खुलासा किया कि उसने यूट्यूब वीडियो के जरिए सोना छिपाने का तरीका सीखा था. 

कर्नाटक सरकार ने सीआईडी ​​जांच वापस ली

कर्नाटक सरकार ने सोमवार को सीआईडी को रान्या राव सोना तस्करी की जांच में शामिल होने का आदेश दिया था. सीआईडी ​​को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस अधिकारियों द्वारा संभावित चूक और कर्तव्य में लापरवाही की जांच करने का निर्देश दिया गया था. हालांकि, बुधवार को आदेश वापस ले लिया गया. कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने गुरुवार को आदेश वापस लेने पर कहा कि यह "सरकार का विशेषाधिकार" है.

'हम स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से काम करते हैं'

"सीबीआई और डीआरआई मामले की जांच कर रहे हैं. विपक्ष लगातार यह कह रहा है कि हम जांच को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं. किसी के दबाव में आने का सवाल ही नहीं उठता. हम स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से काम करते हैं. कर्नाटक सरकार विपक्ष के इशारे या आलोचना पर काम नहीं करती है."