सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस रान्या राव अदालत में फूट-फूटकर रोईं, बोलीं- 'मेरे साथ गाली-गलौज...'
दुबई से भारत में सोने की तस्करी करने की आरोपी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने अदालत को बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने उसे मौखिक रूप से प्रताड़ित किया और धमकाया.
Ranya Rao Breaks Down: दुबई से भारत में सोने की तस्करी करने की आरोपी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने अदालत को बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने उसे मौखिक रूप से प्रताड़ित किया और धमकाया. एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की सौतेली बेटी अभिनेत्री को पिछले सप्ताह बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 14.56 करोड़ मूल्य के सोने की छड़ों की कथित तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था. उसे आज 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
एक्ट्रेस रान्या राव अदालत में फूट-फूटकर रोईं
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार रान्या राव ने आज अदालत को बताया कि डीआरआई की हिरासत में वह "सदमे में फंस गई है और भावनात्मक रूप से टूट गई है." वहीं रान्या राव ने यह भी दावा किया कि जब भी वह उनके सवालों का जवाब देना बंद करती हैं, तो डीआरआई अधिकारी उनके साथ गाली-गलौज करते हैं.
कर्नाटक में राजनीतिक वाद-विवाद
इस बीच, सोने की तस्करी के मामले में रान्या राव की कथित संलिप्तता ने कर्नाटक में राजनीतिक वाद-विवाद को जन्म दे दिया है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि उन्हें बचाने में एक प्रभावशाली मंत्री शामिल हैं. कांग्रेस ने भाजपा पर टीएमटी स्टील बार फैक्ट्री स्थापित करने के लिए उन्हें 12 एकड़ जमीन आवंटित करने का आरोप लगाया है.
'जांच पूरी होने तक हम कुछ नहीं कह सकते'
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि जांच चल रही है. उन्होंने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, "जांच पूरी होने तक हम कुछ नहीं कह सकते. न तो मैं और न ही सरकार इस तरह की कोई प्रतिक्रिया दे सकती है."
शरीर पर चिपका रखी थीं सोने की छड़ें
कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने कहा कि जब भाजपा सत्ता में थी, तो उसने फरवरी 2023 में तुमकुर के सिरा में रान्या राव की फर्म को स्टील प्लांट लगाने के लिए 12 एकड़ जमीन आवंटित की थी. रिपोर्ट के अनुसार, रान्या राव ने एक साल में दुबई की करीब 30 यात्राएं कीं, जिसके कारण वह डीआरआई की जांच के दायरे में आ गई. उसने कथित तौर पर अपने शरीर पर सोने की छड़ें चिपका रखी थीं. रान्या राव के सौतेले पिता ने खुद को अलग कर लिया. जी हां रान्या के सौतेले पिता ने इस विवाद से खुद को अलग कर लिया है.