menu-icon
India Daily

Ranveer Singh: 'किसी से गले मिले तो किसी का हाथ चूमा', जियो प्लाजा लॉन्चिंग इवेंट में रणवीर सिंह को देख खुशी से झूमी ईशा अंबानी

Ranveer Singh: करण जौहर के शो कॉफी विद करण के सीजन-8 में आए हैं तब से इसको लेकर दीपिका को काफी ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी कुछ कहा था. अब दोनों को जियो प्लाजा लॉन्चिंग इवेंट में स्पॉट किया गया. इस दौरान सबकी नजर दीपिका के पति रणवीर सिंह पर टिकी थी.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Ranveer Singh: 'किसी से गले मिले तो किसी का हाथ चूमा', जियो प्लाजा लॉन्चिंग इवेंट में रणवीर सिंह को देख खुशी से झूमी ईशा अंबानी

नई दिल्ली: अभी हाल ही में मुकेश अंबानी के जियो प्लाजा लॉन्चिंग इवेंट का प्रोग्राम था जहां कई सितारों का मेला देखा गया. इस वक्त सबकी नजर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पर टिकी रही. दोनों के बीच की बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आई. जब से दोनों करण जौहर के शो कॉफी विद करण के सीजन-8 में आए हैं तब से इसको लेकर दीपिका को काफी ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी कुछ कहा था. अब दोनों को जियो प्लाजा लॉन्चिंग इवेंट में स्पॉट किया गया. इस दौरान सबकी नजर दीपिका के पति रणवीर सिंह पर टिकी थी.

रणवीर सिंह का रैंप वॉक देख झूमी ईशा अंबानी 

रणवीर सिंह ने इस दौरान रैंप वॉक किया और उनको देखकर ईशा अंबानी भी झूमती है और खड़े होकर तालियां बजाती है. रणवीर सिंह सबसे जाकर हाथ मिलाते है किसी से गले मिलते हैं तो किसी के हाथ में किस करते नजर आते हैं. रणवीर सिंह इस दौरान ब्लैक आउटफिट में काफी कूल लग रहे हैं और उनका अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है. अब इसी बीच रणवीर सिंह वहां सबकी तारीफ काफी खास अंदाज में करते हैं.

एक्टर ने तारीफ के लिए मीम का लिया सहारा

एक्टर तारीफ करने के लिए वायरल हो रहे मीम का सहारा लेते है जिस पर उनकी पत्नी ने भी वीडियो बनाया है. रणवीर कहते हैं कि आप सब लोग आज  “So beautiful, so elegant, just looking like a wow” यह सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते है.

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

रणवीर सिंह को देखकर वहां के लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक यूजर ने लिखा कि रणवीर सिंह जानते हैं कि लोगों को खुश कैसे करना है. वहीं दूसरे यूजर कहते हैं कि मुझे भी ऐसा पति चाहिए. वहीं एक यूजर ने कहा कि ऐसा पति पाने के लिए गौरी जैसी तपस्या करनी पड़ेगी.