एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपने पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया था और अब बेटी के जन्म के 21 दिन बाद पापा रणवीर सिंह को पहली बार कैमरे में स्पॉट किया गया. इस दौरान रणवीर सिंह के चेहरे पर खुशी और एक्साइटमेंट साफ दिख रही थी. इस दौरान का रणवीर सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, अंबानी परिवार ने 29 सिंतबर को मुंबई में अपने आलीशान घर एंटीलिया में 'यूनाइटेड इन ट्रायम्फ' नाम के शानदार प्रोग्राम को होस्ट किया था. इस दौरान बॉलीवुड के कई सेलेब्स दिखाई दिए. इस बीच अभी-अभी पापा बनें Ranveer Singh भी इसमें शामिल हुए. रणवीर ने जैसे ही पैपराजी को देखा उनसे खुशी-खुशी हाथ मिलाया और उनसे चिल्लाते हुए कहा, 'बाप बन गया रे...'
He is now a father and he is very happy🩷❤️🔥#RanveerSingh #Ambani pic.twitter.com/RrQiH0ingS
— DeepVeer TR🤰👨🍼 (@deepveergoals) September 29, 2024
अंबानी द्वारा जो प्रोग्राम होस्ट किया गया उसमें पहली बार 140 ओलंपियन और पैरालिंपियन को साथ लाया गया हैं, ताकि उनकी सफलता का जश्न मनाया जा सके और साथ ही खेलों में एकता को बढ़ावा दिया जा सके. इस कार्यक्रम में रणवीर सिंह के अलावा कार्तिक आर्यन नीरज चोपड़ा और मनु भाकर भी शामिल हुए.
आपको बता दें कि जब से दीपिका ने अपनी लाडली को जन्म दिया है वो उनके साथ ही बिजी चल रही हैं. एक्ट्रेस अपने मदरहुड के एक्सपीरियंस को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी डिलीवरी के बाद अपना इंस्टा बायो भी चेंज कर दिया है.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर सिंघम अगेन में दिखने वाले हैं जो कि दिवाली के वक्त रिलीज होगी. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है.