रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप थी ये फिल्म, मेकर्स को हुआ था करोड़ों का नुकसान
रणवीर सिंह ने अपने करियर में कई हिट फ़िल्में दी हैं, जिनमें बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, सिम्बा और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शामिल हैं. हालांकि उन्होंने किल दिल और जयेशभाई जोरदार जैसी फिल्मों में असफलताएं भी देखी हैं. रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फ़िल्म 2022 में आई सर्कस रही है.
Ranveer Singh Biggest Flop: रणवीर सिंह ने अपने करियर में कई हिट फ़िल्में दी हैं, जिनमें बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, सिम्बा और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शामिल हैं. हालांकि उन्होंने किल दिल और जयेशभाई जोरदार जैसी फिल्मों में असफलताएं भी देखी हैं. रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फ़िल्म 2022 में आई सर्कस रही है.
रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप थी ये फिल्म
रोहित शेट्टी निर्देशित इस फ़िल्म में रणवीर ने अपने करियर में पहली बार दोहरी भूमिका निभाई थी, जिसमें पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज़ ने दोनों किरदार निभाए थे. वरुण शर्मा भी सर्कस में दोहरी भूमिका में नज़र आए थे. 1960 के दशक की पृष्ठभूमि पर बनी यह फ़िल्म 1982 की क्लासिक फ़िल्म अंगूर की आधिकारिक रीमेक थी, जिसमें संजीव कुमार और देवेन कुमार ने दोहरी भूमिकाएं निभाई थीं. गुलज़ार निर्देशित यह फ़िल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक द कॉमेडी ऑफ़ एरर्स पर आधारित थी.
सर्कस की बॉक्स ऑफ़िस पर असफलता के बारे में बात करते हुए, रोहित शेट्टी ने इंडिया टुडे को 2023 में बताया, "मैंने हमेशा माना है कि मेरी सफलताएं और असफलताएं दोनों मेरी हैं. इससे दूर भागने का कोई मतलब नहीं है. जब सिंघम या गोलमाल ने अच्छा परफॉर्म किया, तो वह भी मेरी थी, इसलिए जब ज़मीन, दिलवाले या सर्कस असफल हुए, तो वह भी मेरी थी. मुझे किसी और को दोष देने का कोई मतलब नहीं दिखता. मुझे पता है कि हमने क्या किया है. जाहिर है, हम कहीं न कहीं गलत हो गए."
Also Read
- अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान तक ने इस फिल्म को किया था रिजेक्ट, फिर शाहरुख की हां ने बनाया उन्हें रातों-रात सुपरस्टार
- Athiya Shetty Flaunting Baby Bump: केएल राहुल संग कोजी हुईं अथिया शेट्टी, एक्ट्रेस ने इस अंदाज में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, देखें तस्वीरें
- Metro In Dino: फाइनली अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों' की रिलीज डेट आई सामने, जानें कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक