menu-icon
India Daily

रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप थी ये फिल्म, मेकर्स को हुआ था करोड़ों का नुकसान

रणवीर सिंह ने अपने करियर में कई हिट फ़िल्में दी हैं, जिनमें बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, सिम्बा और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शामिल हैं. हालांकि उन्होंने किल दिल और जयेशभाई जोरदार जैसी फिल्मों में असफलताएं भी देखी हैं. रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फ़िल्म 2022 में आई सर्कस रही है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ranveer Singh Biggest Flop
Courtesy: social media

Ranveer Singh Biggest Flop: रणवीर सिंह ने अपने करियर में कई हिट फ़िल्में दी हैं, जिनमें बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, सिम्बा और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शामिल हैं. हालांकि उन्होंने किल दिल और जयेशभाई जोरदार जैसी फिल्मों में असफलताएं भी देखी हैं. रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फ़िल्म 2022 में आई सर्कस रही है.

रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप थी ये फिल्म

रोहित शेट्टी निर्देशित इस फ़िल्म में रणवीर ने अपने करियर में पहली बार दोहरी भूमिका निभाई थी, जिसमें पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज़ ने दोनों किरदार निभाए थे. वरुण शर्मा भी सर्कस में दोहरी भूमिका में नज़र आए थे. 1960 के दशक की पृष्ठभूमि पर बनी यह फ़िल्म 1982 की क्लासिक फ़िल्म अंगूर की आधिकारिक रीमेक थी, जिसमें संजीव कुमार और देवेन कुमार ने दोहरी भूमिकाएं निभाई थीं. गुलज़ार निर्देशित यह फ़िल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक द कॉमेडी ऑफ़ एरर्स पर आधारित थी.

सर्कस में जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, सिद्धार्थ जाधव, मुरली शर्मा, व्रजेश हिरजी और टिकू तलसानिया जैसे कई कॉमेडी कलाकार थे, लेकिन उनमें से कोई भी दर्शकों को हंसाने में असफल रहा. यहां तक कि दीपिका पादुकोण की 'करंट लगा रे' गाने में उपस्थिति भी फिल्म को नहीं बचा सकी.

फिल्म को करना पड़ा देरी का सामना

रणवीर सिंह अभिनीत यह फिल्म पहले 31 दिसंबर, 2021 को रिलीज़ होने वाली थी और फिर इसकी रिलीज़ को 15 जुलाई, 2022 तक के लिए टाल दिया गया, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन के कारण फिल्म को कई देरी का सामना करना पड़ा और आखिरकार 23 दिसंबर, 2022 को रिलीज़ किया गया. 150 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया और भारत में 38 करोड़ रुपये की कमाई की और दुनिया भर में 60 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे निर्माताओं को 90 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

सर्कस की बॉक्स ऑफ़िस पर असफलता के बारे में बात करते हुए, रोहित शेट्टी ने इंडिया टुडे को 2023 में बताया, "मैंने हमेशा माना है कि मेरी सफलताएं और असफलताएं दोनों मेरी हैं. इससे दूर भागने का कोई मतलब नहीं है. जब सिंघम या गोलमाल ने अच्छा परफॉर्म किया, तो वह भी मेरी थी, इसलिए जब ज़मीन, दिलवाले या सर्कस असफल हुए, तो वह भी मेरी थी. मुझे किसी और को दोष देने का कोई मतलब नहीं दिखता. मुझे पता है कि हमने क्या किया है. जाहिर है, हम कहीं न कहीं गलत हो गए."