मां-बाप पर भद्दे कमेंट, 2 करोड़ वाली अश्लीलता... जानें रणवीर अल्लाहबादिया को क्यों मांगनी पड़ी माफी

समय रैना के कॉमेडी शो में कमेंट पर बवाल होने के बाद पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया ने माफी मांग ली है. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करके कहा कि उनका कमेंट फनी नहीं था. उन्हें कॉमेडी करनी नहीं आती है और वह शर्मिंदा हैं.

social media

एक बार फिर से रणवीर अल्लाहबादिया आजकल चर्चा में है. हाल ही में India's Got Latent में एक कंटेस्टेंट को रोस्ट करने के चक्कर में वो कुछ ऐसा बोल गए जिसे वह सुरखियों में आ गए हैं. रणवीर ने एक्स(x) पर पोस्ट करते हुए एक वीडियो जारी किया जिसमें वे माफी मांगते नजर आ रहे हैं. 

रणवीर इलाहाबादिया ने कैप्शन में लिखा- 'मुझे वो नहीं कहना चाहिए था जो मैंने भारत पर कहा था. मुझे अफसोस है. मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था, बल्कि फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी क्वालिटी नहीं है, मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं. जाहिर तौर पर मैं इसे इस तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहता.' देखें ट्वीट-

रणवीर इलाहाबादिया विवाद क्या है? (Ranveer Allahbadia Controversy)

बता दें कि रणवीर अलाहाबादिया ने कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर विवादित बयान दिया था. रणवीर के इसी बयान को लेकर विवाद हो रहा है. इस मामले में रणवीर इलाहाबादिया के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ भी लिखित शिकायत दर्ज की गई है.

NHRC ने लिया संज्ञान

बता दें कि माफी मांगने के बावजूद रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. इस मामले में राष्ट्र मानव अधिकार ने संज्ञान लिया है और यूट्यूब को लेटर लिखा है.

देखें क्या कहना है सिंगर B Praak का इस पुरे मामले में