एक बार फिर से रणवीर अल्लाहबादिया आजकल चर्चा में है. हाल ही में India's Got Latent में एक कंटेस्टेंट को रोस्ट करने के चक्कर में वो कुछ ऐसा बोल गए जिसे वह सुरखियों में आ गए हैं. रणवीर ने एक्स(x) पर पोस्ट करते हुए एक वीडियो जारी किया जिसमें वे माफी मांगते नजर आ रहे हैं.
रणवीर इलाहाबादिया ने कैप्शन में लिखा- 'मुझे वो नहीं कहना चाहिए था जो मैंने भारत पर कहा था. मुझे अफसोस है. मेरा कमेंट न सिर्फ गलत था, बल्कि फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी क्वालिटी नहीं है, मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं. जाहिर तौर पर मैं इसे इस तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहता.' देखें ट्वीट-
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 10, 2025
बता दें कि रणवीर अलाहाबादिया ने कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर विवादित बयान दिया था. रणवीर के इसी बयान को लेकर विवाद हो रहा है. इस मामले में रणवीर इलाहाबादिया के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ भी लिखित शिकायत दर्ज की गई है.
बता दें कि माफी मांगने के बावजूद रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. इस मामले में राष्ट्र मानव अधिकार ने संज्ञान लिया है और यूट्यूब को लेटर लिखा है.
What a genuine thing to say @BPraak on this whole #RanveerAllahbadia controversy 👏 pic.twitter.com/f5EiTCHKTC
— S (@MissSingh04) February 10, 2025