India's Got Latent Controversy: मुश्किलों में फंसा समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट', सभी होस्ट और गेस्ट के खिलाफ मामला दर्ज
कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने समय रैना के शो के निर्माता बलराज घई और भी कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
India's Got Latent Controversy: हाल ही में समय रैना के कॉमेडी रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया बतौर गेस्ट पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से अश्लील सवाल पूछा था जो तेजी से वायरल हो गया और इसके लिए रणवीर इलाहाबादिया को काफी ट्रोल किया गया. अब मामला इतना बढ़ गया था कि उनके खिलाफ कई शिकायतें और एफआईआर दर्ज की गई हैं. अब समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है.
मुश्किलों में फंसा समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट'
हाल ही में महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने समय रैना के शो के निर्माता बलराज घई और भी कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि यह मामला शो के पहले एपिसोड से लेकर अब छठे एपिसोड तक के सभी होस्ट और गेस्ट के खिलाफ दर्ज किया गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने पॉडकास्टर रणवीर इलाहबादिया के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक बयान में कहा है कि 'महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें कम से कम 30 से 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शो के पहले एपिसोड से लेकर एपिसोज 6 तक जितने भी लोग इसमें शामिल थे, अब उन सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सभी होस्ट और गेस्ट के खिलाफ मामला दर्ज
इन लोगों के खिलाफ अब सभी को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही अब सभी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा. बताते चलें कि यह एफआईआर शो के अब तक के सभी कंटेट की समीक्षा के बाद दर्ज की गई है. इस मामले में अब आईटी एक्ट की धारा 67 और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. महाराष्ट्र साइबर सेल ने कहा है कि 'अभी जांच जारी है औऱ इससे संबधित लोगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं.'
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले असम पुलिस ने रणवीर इलाहबादिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अब मुंबई पुलिस की साइबर सेल इकाई ने न केवल रणवीर इलाहबादिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है बल्कि शो के सभी एपिसोड में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Also Read
- Trisha X Account Hacked: तृषा कृष्णन का एक्स अकाउंट हुआ हैक, साउथ एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
- Indias Got Latent Controversy: 'पॉपुलैरिटी के लिए आपत्तिजनक कंटेंट का इस्तेमाल', 'इंडियाज गॉट लेटेंट' होगा बैन? AICWA ने गृहमंत्री अमित शाह से की मांग
- Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 4: पहले मंडे टेस्ट में फुस्स हुई ‘बैडएस रवि कुमार’, लाख कमाने में भी फिल्म के छूटे पसीने