समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में इस वजह से गए थे रणवीर अल्लाहबादिया, 2 घंटे की पूछताछ में यूट्यूबर ने उगला सच
'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद शुरू होने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया सोमवार को महाराष्ट्र साइबर मुख्यालय में पहली बार सार्वजनिक रूप से उपस्थित हुए. इस दौरान 2 घंटे की पूछताछ में यूट्यूबर ने बताया कि आखिर वह समय रैना के शो में क्यों गए थे.
India's Got Latent Controversy: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया से समय रैना के शो, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर की गई विवादास्पद टिप्पणियों पर सोमवार को महाराष्ट्र साइबर अधिकारियों द्वारा कंटेंट निर्माता आशीष चंचलानी के साथ लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की गई थी. इस दौरान 2 घंटे की पूछताछ में यूट्यूबर ने बताया कि आखिर वह समय रैना के शो में क्यों गए थे.
'इंडियाज गॉट लेटेंट' में इस वजह से गए थे रणवीर अल्लाहबादिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर अल्लाहबादिया ने कहा कि उन्होंने शो में हिस्सा इसीलिए लिया क्योंकि समय रैना उनके दोस्त थे. 31 वर्षीय यूट्यूबर ने दावा किया कि उन्हें शो में जाने के लिए कोई भी पैसे नहीं मिले और बताया कि यूट्यूबर्स अक्सर एक-दूसरे के शो में सपोर्ट करते हैं और फीचर करते हैं.
रणवीर ने मानी अपनी गलती
बताते चलें कि एजेंसी द्वारा पहले जारी किए गए समन को नजरअंदाज करने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया नवी मुंबई में साइबर मुख्यालय में पेश हुए. जांच अधिकारी के सामने बयान के दौरान उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली.
विवाद के बाद पहली बार पेश हुए रणवीर
इस महीने की शुरुआत में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद शुरू होने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी के साथ सोमवार को महाराष्ट्र साइबर मुख्यालय में पहली बार सार्वजनिक रूप से उपस्थित हुए. वे लगभग 11.30 बजे पहुंचे और उनके बयान दर्ज किए गए.
मीडिया के ध्यान से बचने के लिए चेहरे पर मास्क पहने रणवीर अल्लाहबादिया को शाम करीब 5 बजे एक कैब में सवार होकर मुख्यालय से बाहर निकलते देखा गया, जबकि चंचलानी एक घंटे बाद अपनी कार में सवार होकर चले गए. जांच के हिस्से के रूप में महाराष्ट्र साइबर ने शो से जुड़े 50 से अधिक व्यक्तियों को तलब किया है. अदालत ने अल्लाहबादिया को जांच में सहयोग करने, ठाणे पुलिस को अपना पासपोर्ट जमा करने और देश छोड़ने से पहले अनुमति लेने का निर्देश दिया. इसकी अगली सुनवाई 3 मार्च को होनी है.
कई एफआईआर दर्ज
रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसमें 17 फरवरी को गुवाहाटी में एक स्थानीय निवासी द्वारा दर्ज की गई एफआईआर भी शामिल है, जिसमें सार्वजनिक रूप से सुलभ ऑनलाइन शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में समय रैना, आशीष चंचलानी, कॉमेडियन जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा और राखी सावंत का भी नाम है, जो शो में गेस्ट के रूप में दिखाई दिए थे.
Also Read
- Chhaava: 'छावा' में इस सीन के दौरान क्यों रो पड़े थे विक्की कौशल? इस एक्टर ने बता दिया सच
- Govinda Affair: इस मराठी एक्ट्रेस के साथ चल रहा गोविंदा का अफेयर! जिसकी वजह से पत्नी सुनीता से अलग होना चाहते हैं 'राजा बाबू'?
- Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumors: पति गोविंदा से ग्रे डिवोर्स लेंगी सुनीता आहूजा! जानें क्या होता है Grey Divorce?