हां मैने की गलती...Ranveer Allahbadia ने उगल दिया सारा सच, बताई समय रैना के शो में शामिल होने की वजह
समय रैन के शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर अपने किए गए कमेंट को लेकर पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक नया बयान दिया है. अधिकारियों ने कहा कि रणवीर ने महाराष्ट्र साइबर के सामने अपने बयान में 'गलती' करने की बात स्वीकार कर ली है.
Ranveer Allahbadia: पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैन के शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर किए गए अपने कमेंट को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं. यूट्यूबर की शो पर की गई टिप्पणियों ने हर तरफ एक विवाद खड़ा कर दिया है. अब इसी बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि रणवीर ने महाराष्ट्र साइबर के सामने अपने बयान में 'गलती' करने की बात स्वीकार कर ली है.
कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर की गई टिप्पणियों के लिए अल्लाहबादिया महाराष्ट्र साइबर और मुंबई पुलिस की जांच के घेरे में हैं. लाइव शो में ऑडियंस के सामने उन्होंने माता-पिता और सेक्स के बारे में भद्दी टिप्पणियां कीं, जिसकी वजह से पूरे देश में उनपर कई FIR भी दर्ज की गई है.
क्यों समय रैन के शो में पहुंचे थे रणवीर अल्लाहबादिया
सोमवार को, अल्लाहबादिया और साथी यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने अश्लीलता के मामले में अपने बयान दर्ज कराए. अधिकारियों ने कहा कि अल्लाहबादिया ने गलत भाषा का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की और दावा किया कि वह अपने दोस्त समय रैना का साथ देने और हौसला बढ़ाने के लिए उनके शो में शामिल हुए थे. उन्होंने शो में अपनी उपस्थिति के लिए कोई पैसा नहीं लिया.
अपने भद्दे कमेंट की वजह से बुरे फंसे पॉडकास्टर
रणवीर अल्लाहबादिया ने खुद को एक बड़े विवाद में फंसा पाया, जब उन्होंने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के एक एपिसोड में माता-पिता से जुड़ा एक आपत्तिजनक मजाक किया. चंचलानी भी शो में मौजूद पैनलिस्टों में शामिल थे, उनके साथ समय रैना, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मुखीजा भी जज पैनल में बैठे दिखाई दिए थे.
अधिकारियों ने इसी केस से जुड़ी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा से भी पूछताछ की है और एक्ट्रेस राखी सावंत को 27 फरवरी को तलब किया है. इस बीच, समय रैना का बयान अभी दर्ज नहीं किया गया है. इसके अलावा, असम पुलिस अल्लाहबादिया और दूसरों के खिलाफ अश्लीलता के मामले की भी जांच कर रही है.