रणवीर इलाहाबादिया ही नहीं मुनव्वर फारुकी से लेकर वीर दास तक, इन कॉमेडियन की भद्दा मजाक करने पर पिटी भद्द
पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया को 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में अपने भद्दे कमेंट के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले भी कई स्टैंड-अप कॉमेडियन ऐसे ही अपने भद्दे मजाक की वजह से मुसीबत में फंस चुके हैं.
Ranveer Allahbadia Controversies: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से जाना जाता है, को हाल ही में कॉमेडियन समय रैना के टैलेंट शो, इंडियाज गॉट लेटेंट के दौरान भद्दे कमेंट के लिए काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. उनके इस अश्लील सवाल की वजह से देशभर में खरी-खोटी सुनाई जा रही है.
जब इन कॉमेडियन को भद्दा मजाक करना पड़ा था भारी
रणवीर इंडियाज गॉट लेटेंट में कंटेंट क्रिएटर्स आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा उर्फ द रिबेल किड के साथ एक पैनलिस्ट के रूप में दिखाई दिए. हालांकि एक क्लिप में रणवीर एक कंटेस्टेंट से एक ऐसा सवाल पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसने उन्हें मुश्किल में डाल दिया.
इस बीच इंडियाज गॉट लेटेंट पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर रणवीर अल्लाहबदिया, समय रैना और अपूर्व मखीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब समय रैना का शो मुसीबत में आया है. वास्तव में, इंडियाज गॉट लेटेंट को अक्सर ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पड़ता है और कभी-कभी, परिणाम सिर्फ सोशल मीडिया पर नाराजगी से परे होते हैं.