menu-icon
India Daily

रणवीर इलाहाबादिया ही नहीं मुनव्वर फारुकी से लेकर वीर दास तक, इन कॉमेडियन की भद्दा मजाक करने पर पिटी भद्द

पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया को 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में अपने भद्दे कमेंट के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले भी कई स्टैंड-अप कॉमेडियन ऐसे ही अपने भद्दे मजाक की वजह से मुसीबत में फंस चुके हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Ranveer Allahbadia Controversies
Courtesy: social media

Ranveer Allahbadia Controversies: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से जाना जाता है, को हाल ही में कॉमेडियन समय रैना के टैलेंट शो, इंडियाज गॉट लेटेंट के दौरान भद्दे कमेंट के लिए काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. उनके इस अश्लील सवाल की वजह से देशभर में खरी-खोटी सुनाई जा रही है.

जब इन कॉमेडियन को भद्दा मजाक करना पड़ा था भारी

रणवीर इंडियाज गॉट लेटेंट में कंटेंट क्रिएटर्स आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा उर्फ ​​द रिबेल किड के साथ एक पैनलिस्ट के रूप में दिखाई दिए. हालांकि एक क्लिप में रणवीर एक कंटेस्टेंट से एक ऐसा सवाल पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसने उन्हें मुश्किल में डाल दिया.

उन्होंने पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते हुए देखना चाहेंगे या इसे हमेशा के लिए बंद करने के लिए एक बार इसमें शामिल होना चाहेंगे?" अब यह विवाद कई स्टैंड-अप कॉमेडियन की याद दिलाता है, जिन्हें अपनी कमेंट के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.

मुनव्वर फारुकी भी घिर चुके विवादों में

बता दें कि कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी साल 2021 में तब विवादों में घिर गए थे जब उन्हें इंदौर में एक स्टैंड-अप परफॉर्मेंस के दौरान हिंदू देवी-देवताओं और गृह मंत्री अमित शाह के बारे में आपत्तिजनक चुटकुले करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस दावे के बावजूद कि उन्होंने वास्तव में कभी कोई टिप्पणी नहीं की. जिसके कारण कई शो रद्द किए गए और कॉमेडी में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बहस तेज हो गई.

कुणाल कामरा

कुणाल कामरा विवादों से अछूते नहीं हैं, साल 2020 में, एक उड़ान में पत्रकार से भिड़ने के बाद कई एयरलाइनों द्वारा उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. न्यायपालिका पर उनकी टिप्पणियों ने उन्हें कानूनी मुसीबत में भी डाल दिया है, सुप्रीम कोर्ट ने उनके ट्वीट के लिए उनके खिलाफ अवमानना ​​​​कार्यवाही जारी की थी. 

वीर दास

वीर दास को 2021 में वाशिंगटन के कैनेडी सेंटर में प्रस्तुत उनके मोनोलॉग "टू इंडियाज़" के वायरल होने के बाद कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. जहां कई लोगों ने देश के विरोधाभासों पर उनके विचार की सराहना की, वहीं अन्य ने उन पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया. उनके खिलाफ कानूनी शिकायतें दर्ज की गईं और माफी की मांग करते हुए राजनीतिक समूहों ने उन्हें निशाना बनाया.

 

इस बीच इंडियाज गॉट लेटेंट पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर रणवीर अल्लाहबदिया, समय रैना और अपूर्व मखीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब समय रैना का शो मुसीबत में आया है. वास्तव में, इंडियाज गॉट लेटेंट को अक्सर ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पड़ता है और कभी-कभी, परिणाम सिर्फ सोशल मीडिया पर नाराजगी से परे होते हैं.