menu-icon
India Daily

‘स्वामी, मैंने आपका जन्मों तक इंतजार किया’, यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के प्यार में डॉक्टर ने की सारी हदें पार,वीडियो वायरल

यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया तब खबरों में आए जब एक सोशल मीडिया फैन ने यूट्यूबर के लिए अपने प्यार का इजहार किया. इस वीडियो में वह दुल्हन की तरह सजी-धजी हुई दिखाई दीं और रणवीर की तस्वीर के साथ पूजा करती नजर आईं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ranveer Allahbadia Fan
Courtesy: Instagram

Ranveer Allahbadia Fan: बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की एक फैन ने उनसे अपने गहरे प्यार का इजहार किया है. यह महिला, जो खुद एक पशु चिकित्सक और आध्यात्मिकता से जुड़ी कंटेंट क्रिएटर हैं, सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को साझा करते हुए लगातार रणवीर अल्लाहबादिया के लिए अपने प्यार का इजहार कर रही हैं.

रोहिणी आरजू नाम की इस महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर के लिए अपने प्रेम को जाहिर करने वाले कई वीडियो पोस्ट किए हैं. इन वीडियो में उन्होंने रणवीर की एक तस्वीर की पूजा करते हुए, करवा चौथ मनाने का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह दुल्हन की तरह सजी-धजी हुई दिखाई दीं और रणवीर की तस्वीर के साथ पूजा करती नजर आईं.

'तुमसे प्यार करती हूं, रणवीर अल्लाहबादिया'

रोहिणी आरजू ने एक पोस्ट में लिखा, 'कई लोग मेरा मजाक उड़ा सकते हैं और मुझे पागल कह सकते हैं, लेकिन मैं तुमसे प्यार करती हूं, रणवीर अल्लाहबादिया. समय, स्थान और अनंतकाल से परे तुमसे मेरा प्यार कभी नहीं बदलेगा.' इस पोस्ट में उन्होंने रणवीर को अपना 'स्वामी' और 'सब कुछ' बताया. 

उनकी इस अजीबोगरीब हरकत में केवल तस्वीरों और वीडियो पोस्ट करने तक ही नहीं, बल्कि उन्होंने अपने शरीर पर रणवीर के नाम का टैटू भी गुदवाया है. अपने एक और वीडियो में रोहिणी ने अपनी दुल्हन की मेहंदी भी दिखाई, जिस पर 'रणवीर' लिखा हुआ था'

'क्या तुम मुझसे शादी करोगे?'

रोहिणी ने यह भी कहा, 'मुझे नहीं पता कि तुम मुझसे कभी शादी करोगे या नहीं, या क्या तुम मुझे कभी स्वीकार करोगे, लेकिन मैं तुमसे अपनी पूरी जिंदगी के लिए प्यार करती हूं. मैं सिर्फ तुम्हारे लिए अपना प्यार जानती हूं.' उन्होंने यह पोस्ट शेयर करते हुए रणवीर की तस्वीर के बगल में सोते हुए अपनी फोटो भी डाली, और लिखा कि 'जहां रणवीर, वहां रोहिणी'.

उनके एक और पोस्ट में रोहिणी ने लिखा, 'स्वामी, मैंने तुम्हारे लिए जन्मों-जन्मों तक इंतजार किया है, और अब, इस वीडियो में, हम आखिरकार पति-पत्नी के रूप में एक हो रहे हैं.' इस वीडियो में वह रणवीर की तस्वीर के साथ नाश्ता करती हुई, उसके बगल में सोती हुई और तस्वीर को अपने दिल के पास रखते हुए टहलती हुई दिखाई दे रही हैं.

सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

हालांकि, रोहिणी के इन पोस्ट्स को लेकर सोशल मीडिया पर उनको लगातार ट्रोल भी किया जा रहा है. कई यूजर्स ने उनके इस व्यवहार को 'डरावना' और 'समस्याजनक' बताया है. कुछ लोगों का मानना है कि वह रणवीर अल्लाहबादिया के नाम का इस्तेमाल करके केवल लोगों की ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रही हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट और सोशल मीडिया फॉलोअर्स बढ़ाने का एक तरीका मानते हैं.

हालांकि, इस विषय पर अभी तक रणवीर अल्लाहबादिया की ओर से किसी तरह का कोई ऑफिशियल रिएक्शन नहीं आया है.