menu-icon
India Daily

रणवीर इलाहाबादिया की भद्दी टिप्पणी पर फिल्मी जगत में आक्रोश, बताया आपत्तिजनक

Ranveer Allahbadia Controversy: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया की हालिया अभद्र टिप्पणी ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नेताओं और फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने उनके बयान को आपत्तिजनक और अश्लील बताया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Ranveer Allahbadia Controversy

Ranveer Allahbadia Controversy: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया की हालिया अभद्र टिप्पणी ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नेताओं और फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने उनके बयान को आपत्तिजनक और अश्लील बताया है. कुछ लोगों ने शो पर बैन लगाने की मांग की है, जबकि अन्य लोगोंने ने फ्रीडम ऑफ स्पीच की रक्षा की बात की है.

रवि किशन का बयान: गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने इस पूरे मामले को दुखद बताया. उन्होंने कहा, “रणवीर इलाहाबादिया ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, उसमें उन्होंने कानून तोड़ा है. मुझे नहीं पता, लेकिन अगर संसदीय समिति ने कोई निर्णय लिया है, तो उन्हें बुलाया जाएगा.”

इम्तियाज अली और मनोज बाजपेयी की राय: 

फिल्म निर्माता इम्तियाज अली और अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी इस पर अपनी राय शेयर की. इम्तियाज अली ने कहा, "मुझे लगता है कि लोगों को वही करना चाहिए, जिसमें उन्हें आनंद आता है. अश्लीलता एक ऐसा विषय है, जो बुरा लगता है और कोई भी इससे सहमत होगा. लेकिन लोग इम्मैच्योर हैं, इसलिए उनकी गलतियों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.” मनोज बाजपेयी ने कहा, “जो लोग कम उम्र में सफलता पा लेते हैंहैं, उन्हें माहौल को समझना चाहिए. इसलिए मैं कहता हूं कि कृपया अखबार पढ़ें.”

रजा मुराद और मुकेश खन्ना की प्रतिक्रिया: 

अभिनेता रजा मुराद ने कहा, "कुछ लोग ऐसी अश्लील बातें कहते हैं, कुछ लोग गाली देते हैं और उन पर अभी तक कोई रोक नहीं है. लेकिन देर आए दुरुस्त आए. मैं कहना चाहूंगा कि लोकतंत्र का मतलब अश्लीलता फैलाना नहीं है, हमारा संविधान इसकी इजाजत नहीं देता.”

वहीं, अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा कि इलाहाबादिया की टिप्पणी अश्लील और गैरजिम्मेदाराना थी. उन्होंने कहा, “समस्या यह है कि आज के युवाओं को फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर बहुत ज्यादा आजादी दे दी गई है. हर चीज की एक सीमा होनी चाहिए, यहां तक ​​कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की भी. यह एक शर्मनाक बयान है.”

इलाहाबादिया के समर्थन में भी आवाजें: 

इस विवाद के बीच कुछ लोग रणवीर इलाहाबादिया का सपोर्ट भी कर रहे हैं. अभिनेत्री राखी सावंत ने उनका बचाव करते हुए जनता से उन्हें माफ करने की अपील की.