menu-icon
India Daily

Ranveer Allahbadia Post: IGL कॉन्ट्रोवर्सी के 2 महीने बाद रणवीर अल्लाहबादिया की धांसू वापसी, पोस्ट शेयर कर लिखा कुछ ऐसा...

समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में आते ही यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया विवादों में घिर गए. जिससे रणवीर और शो में मौजूद दूसरे लोगों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं. हालांकि हाल में एक नई पोस्ट के साथ रणवीर इलाहाबादिया रविवार को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वापस आ गए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ranveer Allahbadia Post
Courtesy: Social Media

Ranveer Allahbadia Post: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में आते ही विवादों में घिर गए. यूट्यूबर ने एक ऐसा मजाक किया, जिससे पूरे देश में एक बड़ा मुद्दा खड़ा हो गया. रणवीर और शो में मौजूद दूसरे लोगों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं. इस बीच रणवीर ने ब्रेक ले लिया. हालांकि उन्हें अपने पॉडकास्ट द रणवीर शो के साथ वापस आने की अनुमति दी गई थी, लेकिन वापसी के लिए उन्हें थोड़ा समय चाहिए था, जो उन्होंने 30 मार्च, 2025 को किया.

रणवीर इलाहाबादिया रविवार को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वापस आ गए. उन्होंने अपने YouTube पर एक वीडियो डाला और इसे लिंक्डइन पर शेयर किया, जिसका उनके फैंस, और दोस्त काफी समय से इंतजार कर रहे थे, वहीं IG पर उन्होंने कुछ मनमोहक तस्वीरें शेयर कीं. कुछ तस्वीरों में रणवीर अपने साथियों के साथ नजर आ रहे थे, और एक तस्वीर में वे आउटडोर लोकेशन पर अपने प्यारे दोस्त को प्यार करते नज़र आ रहे थे.

रणवीर इलाहाबादिया ने इंस्ता पर की वापसी

एक तस्वीर में रणवीर अपनी दादी के साथ पोज देते हुए नजर आए, जबकि दूसरी तस्वीर में वे कैंडिड मूड में नजर आए. खैर, यह तो तय है कि रणवीर अपने डिजिटल डिटॉक्स से वापस आ गए हैं और सारी नेगेटिव चीजों को पीछे छोड़ गए हैं. कैप्शन में उन्होंने उनका साथ देने वालों और ब्रह्मांड का भी शुक्रिया अदा किया. इसे एक नया अध्याय और पुनर्जन्म कहते हुए रणवीर ने लिखा, 'मेरे चाहने वालों का शुक्रिया. ब्रह्मांड का शुक्रिया. एक नया धन्य अध्याय शुरू हुआ - पुनर्जन्म..' 

रणवीर की वापसी पर तन्मय भट्ट का कटाक्ष

आशीष चंचलानी भी IGL विवाद का हिस्सा थे, जो काफी बड़ा था. अब, जब रणवीर वापस IG पर आ गए हैं, तो आशीष चंचलानी ने हल्के-फुल्के अंदाज में उनका मजाक उड़ाते हुए एक मजेदार टिप्पणी की. आशीष ने कहा कि वह रणवीर से प्यार करते हैं और आगे उनसे अनुरोध किया कि वे उनके पास मजाक न करें. 

दूसरी ओर, एक दूसरे YouTuber, तन्मय भट्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को कई टिप्पणियों के साथ भुनाना शुरू कर दिया, जैसे कि 'आपकी याद आती है (वास्तव में नहीं)', 'आपके पास बचे हुए एकमात्र सब्सक्राइबर के साथ फ़ोटो क्लिक करना अच्छा है.' और भी बहुत कुछ.