menu-icon
India Daily

'मुझे डर लग रहा है, लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं...', विवादों के बीच रणवीर अल्लाहबादिया ने सामने आकर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या-क्या कहा?

पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने शनिवार को समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर की गई विवादास्पद टिप्पणी पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह और उनकी टीम पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ranveer Allahbadia Controversy
Courtesy: social media

Ranveer Allahbadia Controversy: पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने शनिवार को समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर की गई विवादास्पद टिप्पणी पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह और उनकी टीम पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं. समय रैना के अब डिलीट हो चुके यूट्यूब शो में माता-पिता और सेक्स के बारे में रणवीर अल्लाहबादिया की अभद्र टिप्पणी ने बड़े पैमाने पर आक्रोश फैलाया है.

विवादों के बीच रणवीर अल्लाहबादिया ने सामने आकर तोड़ी चुप्पी

हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बयान जारी कर आश्वासन दिया कि वह भाग नहीं रहे हैं. उनका बयान तब आया जब मुंबई पुलिस ने कहा कि यूट्यूबर का पता नहीं चल रहा है, उसके वर्सोवा घर पर ताला लगा हुआ है और उसका फोन नहीं मिल पा रहा है. रणवीर अल्लाहबादिया ने यह भी दावा किया कि लोगों ने मरीज बनकर उनकी मां के क्लिनिक पर हमला किया था.

उन्होंने कहा कि “मुझे डर लग रहा है, और मुझे नहीं पता कि क्या करूं, लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं. मुझे भारत की पुलिस और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. मैं और मेरी टीम पुलिस और अन्य सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा. माता-पिता के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी. बेहतर प्रदर्शन करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है और मुझे वास्तव में खेद है.'

 'मुझे डर लग रहा है, लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं...'

रणवीर अल्लाहबादिया ने आगे कहा कि 'मैं देख रहा हूं कि लोगों से मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और कहा जा रहा है कि वे मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को चोट पहुंचाना चाहते हैं. लोगों ने मरीज़ बनकर मेरी मां के क्लिनिक पर धावा बोल दिया है. मुझे डर लग रहा है और मुझे नहीं पता कि क्या करूं. लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं. मुझे भारत की पुलिस और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.'

बता दें कि रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो में माता-पिता को लेकर बेहद अश्लील सवाल किया था. जिसके बाद से ही देशभर में लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी, लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने की जगह और भी ज्यादा बढ़ती चली गई. इसके बाद मुंबई और गुवाहाटी में पुलिस में उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज की गईं है.