menu-icon
India Daily

रणवीर इलाहाबादिया की ’सुप्रीम’ गुहार, SC से FIR को लेकर याचिका में मांगी ये राहत

रणवीर इलाहाबादिया का मामला अब कानूनी मोड़ ले चुका है. सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलती है या नहीं, यह आने वाले दिनों में साफ होगा. फिलहाल, सोशल मीडिया और धार्मिक संगठनों की नाराजगी के कारण यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ranveer Allahbadia
Courtesy: Social Media

Ranveer Allahabadia: 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में की गई अश्लील और आपत्तिजनक कमेंट को लेकर विवादों में घिरे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पूरे देश में उनके खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, और अब वह सभी मामलों को एक साथ जोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. रणवीर इलाहाबादिया और दूसरे यूट्यूबर्स—समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा आदि—पर आरोप है कि उन्होंने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में अश्लील, अपमानजनक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की. उनके इस बयान पर देशभर में भारी विरोध देखने को मिला, जिसके बाद असम, महाराष्ट्र, दिल्ली, और अन्य राज्यों में उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए.

असम पुलिस ने तलब किया

असम पुलिस ने शुक्रवार (14 फरवरी) को रणवीर इलाहाबादिया को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस बीच, उनके वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी कि यूट्यूबर के खिलाफ देशभर में कई जगहों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, जिससे उनकी सुरक्षा और कानूनी प्रक्रिया पर प्रभाव पड़ सकता है. 

रणवीर के वकील ने अदालत से मांग की कि देशभर में दर्ज सभी एफआईआर को एक ही जगह स्थानांतरित किया जाए ताकि उन्हें बार-बार अलग-अलग राज्यों में ना जाना पड़े. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले की पहले से ही तारीख दी जा चुकी है, इसलिए इस पर सुनवाई नियत समय पर ही होगी.

क्यों विवादित हुआ मामला?

रणवीर इलाहाबादिया ने अपने शो में कुछ अश्लील और अपमानजनक टिप्पणियां की थीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. इसके बाद

  • धार्मिक संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.
  • महिला आयोग (NCW) ने उन्हें 17 फरवरी को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया.
  • बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाना चाहिए.
  • अखिल भारत हिंदू महासभा ने रणवीर की जुबान काटने वाले को ₹1 लाख का इनाम देने की घोषणा की.

वायरल वीडियो पर रणवीर की सफाई 

इस पूरे विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने सफाई देते हुए कहा, 'मेरी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मंशा नहीं थी. अगर मेरी किसी बात से कोई आहत हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं.' हालांकि, उनकी माफी के बावजूद मामला शांत नहीं हुआ और कानूनी कार्यवाही जारी है.