menu-icon
India Daily

जन्म के बाद एक्सचेंज हो गई थीं रानी मुखर्जी, चेहरे देख मां ने कहा- 'हे भगवान! यह मेरा बच्चा नहीं है'

रानी मुखर्जी 21 मार्च को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं और इसीलिए हम उनके जीवन से जुड़ी एक दिलचस्प बात लेकर आए हैं. एक्ट्रेस ने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि कैसे जन्म के तुरंत बाद अस्पताल में एक बच्चे से एक्सचेंज हो गई थी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Rani Mukherjee Birthday Special
Courtesy: Pinterest

Rani Mukherjee Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपनी पहली फिल्म 'राजा की आएगी बारात' की रिलीज के बाद से ही न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपनी दमदार एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीत रही हैं. रानी अपनी फिल्म हम तुम, हिक्की, बंटी और बबली, कभी अलविदा ना कहना जैसी पॉपुलर फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. 

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस आज, 21 मार्च को 47वां  जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में हम यहां उनके जीवन से जुड़ी एक दिलचस्प बात लेकर आए हैं. एक्ट्रेस ने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि कैसे जन्म के तुरंत बाद अस्पताल में एक बच्चे से एक्सचेंज हो गई थी. इतना ही नहीं रानी ने यह भी बताया कि उनकी मां कृष्णा मुखर्जी ने उन्हें कैसे ढूंढा

रानी ने टॉक शो बताया किस्सा

रानी ने एक बार सिमी गरेवाल के टॉक शो 'इंडियाज मोस्ट डिजायरेबल' में बातचीत के दौरान अपने बचपन की घटना के बारे में से बताया था. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जब बच्चे पैदा होते हैं तो उन्हें कुछ दिया जाता है... टैग. नर्स मुझे कुछ बदलाव करने के लिए ले गई थी और फिर मुझे वापस ले आई. जब जब वह बच्चे को मेरी मां के पास वापस ले गई तो मेरी मां मेरे एक चाचा से बात कर रही थी. वे बातें कर रहे थे और मेरी मां ने बच्चे को देखा और कहा हे भगवान! यह मेरा बच्चा नहीं है.'

'यह मेरा बच्चा नहीं है...'

जन्म के कुछ दिनों बाद, रानी की मां को यकीन हो गया कि यह उसका बच्चा नहीं है क्योंकि वह दिखने में सुंदर थी. रानी ने आगे कहा, 'यह मेरा बच्चा नहीं है और नर्स ने कहा नहीं नहीं यह तुम्हारा बच्चा है और मेरे चाचा ने कहा कि यह तुम्हारा बच्चा कैसे नहीं हो सकता, यह तुम्हारा ही बच्चा होगा, बस इसे ध्यान से देखो, सभी बच्चे जन्म के समय एक जैसे दिखते हैं. मां ने कहा नहीं मेरी बेटी की आंखों का रंग हल्का है मैं देखने जा रही हूं कि वह कहां है और वह उस अवस्था में हर कमरे में यह देखने गई कि क्या मैं वहां हूं.' रानी ने आगे बताया कि वह एक सरदारजी के कमरे में थी जिनकी पहले से ही छह बेटियां थीं और यह सातवीं थी.'

रानी ने की आदित्य चोपड़ा से शादी

इसके बाद रानी ने कहा, 'मां और आदमी की बीच बहुत लड़ाई होने के बावजूद उन्होंने मुझे वापस देने से मना कर दिया. आखिरकार उसे तब लौटाया गया जब कृष्णा मुखर्जी का नाम लगा था.' रानी ने फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा से शादी की है. दोनों ने इटली में एक निजी समारोह में शादी की थी.