Randhir Kapoor Holi Parties: क्यों रणधीर कपूर और ऋषि कपूर ने होली पार्टियों में जाना किया बंद? वजह जान नहीं रुकेगी हंसी!

रणधीर कपूर और ऋषि कपूर अपने समय की होली पार्टियों की जान हुआ करते थे, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ जो दोनों ने ही इस पार्टियों से दूरी बना ली. रणधीर कपूर ने एक किस्सा बताया जो बॉलीवुड के पुराने दौर की यादें ताजा कर देता है.

Social Media

Randhir Kapoor Holi Parties: बॉलीवुड का कपूर परिवार दशकों से हिंदी फिल्म जगत का हिस्सा रहा है. पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक, इस परिवार के कई सितारों ने अपनी अदाकारी और स्टारडम से लाखों दिलों पर राज किया है. इन्हीं में से एक थे रणधीर कपूर, जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री के सबसे नामी सितारों में गिना जाता था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने और ऋषि कपूर ने होली पार्टियों में जाना क्यों बंद कर दिया? इस पर रणधीर कपूर ने खुद एक बड़ा खुलासा किया था.

रणधीर कपूर, जो करीना कपूर और करिश्मा कपूर के पिता हैं, ने बबीता कपूर से शादी की थी. अपने बचपन में, उन्हें होली की पार्टियां काफी पसंद थीं, खासतौर पर इन पार्टियों में शामिल होने वाली महिलाओं की भीड़. लेकिन समय के साथ चीजें बदलने लगीं.

क्यों होली पार्टियों में नहीं जाते रणधीर कपूर?

'द कपिल शर्मा शो' के सीजन 2 में, जब रणधीर कपूर अपनी बेटी करिश्मा कपूर के साथ आए थे, तब होस्ट कपिल शर्मा ने उनसे पुराने दिनों की होली पार्टियों के बारे में पूछा. कपिल ने जानना चाहा कि उन दिनों कौन-सा सितारा होली के दौरान सबसे ज्यादा मस्ती करता था. इस पर रणधीर कपूर ने जवाब दिया, 'राज कपूर साहब, शम्मी अंकल, शशि अंकल, सितारा देवी जी आती थीं. थोड़ा पारंपरिक किस्म का माहौल रहता था. फिर जब से ये रंग आ गया, जमाने बदल गए, शक्लें बदल गईं लोगों की... कोई पहचाने नहीं जाते थे. नई पीढ़ी की जितनी लड़कियां थी, सबने आना बंद कर दिया. तो जब ये लड़कियों ने आना बंद कर दिया, मुझे और ऋषि को भी पसंद नहीं आया.'

रणधीर ने आगे बताया कि पहले लोग होली में एक-दूसरे को रंग लगाकर चिढ़ाते थे, लेकिन जब रंगों का अधिक इस्तेमाल होने लगा और लोगों की शक्लें तक पहचान में नहीं आती थीं, तो कई महिलाओं ने होली पार्टियों में जाना छोड़ दिया.

लड़कियों के न आने से रणधीर और ऋषि ने भी बनाई दूरी

रणधीर कपूर ने यह भी खुलासा किया कि एक समय पर महिलाएं इसलिए भी होली पार्टियों से दूर हो गईं क्योंकि रंगों की वजह से उनके बाल और नाखून खराब हो जाते थे. जब इन पार्टियों में लड़कियों ने आना बंद कर दिया, तो ऋषि कपूर और रणधीर कपूर ने भी उनमें जाना छोड़ दिया.