menu-icon
India Daily

जब शूटिंग के वक्त घोड़े से गिरे थे रणदीप हुड्डा, घुटने में हुआ था फ्रैक्चर, एक्टर ने सुनाया किस्सा

रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर को आज रिलीज हुए एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर एक्टर फिल्म की शूटिंग पर हुए उनके साथ हादसे का किस्सा सुनाया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Swatantrya Veer Savarkar
Courtesy: social media

Swatantrya Veer Savarkar: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर को आज रिलीज हुए एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर एक्टर फिल्म की शूटिंग पर हुए उनके साथ हादसे का किस्सा सुनाया है. शेयर की गई पोस्ट में देखा जा सकता है कि कैसे रणदीप शूटिंग करते समय घोड़े से गिए गए और उनके पैर में फ्रैक्चर आ गया था.

जब शूटिंग के वक्त घोड़े से गिरे थे रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा ने फिल्म को एक साल पूरा होने पर काम करने की यादों को ताजा करते हुए शेयर किया कि शूटिंग के समय घुटने में फ्रैक्चर के साथ काम करना समेत उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. उनके दिमाग में अभी शूट का हर एक सीट याद है. उन्होंने यह भी शेयर किया कि दो साल की चोट के बाद वह आखिरकार अपने काम पर फिर से लग गए हैं.

एक्टर ने सुनाया किस्सा

 

शनिवार को इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए रणदीप ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कई तस्वीरें शेयर कीं, साथ ही एक इमोशनल पोस्ट भी किया जिसमें उन्होंने अपने फिल्म के यादगार समय को दिखाया. एक क्लिप में एक्टर को घुड़सवारी करते समय गिरते हुए दिखाया गया है, जिसकी वजह से उनके घुटने में चोट लग गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. एक और तस्वीर में उन्हें चोट लगने के बाद अस्पताल के बिस्तर पर लेटा हुआ दिखाया गया है.

किरदार में पूरी तरह से डूबे दिखे एक्टर

एक वीडियो में वे अपने वजन घटाने के बदलाव के हिस्से के रूप में पानी के ट्रेडमिल पर जॉगिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शॉट्स में रणदीप को अपने किरदार में पूरी तरह से डूबे हुए दिखाया गया है, साथ ही अपने को-स्टार्स के साथ मिलकर काम करते हुए भी दिखाया गया है.

रणदीप ने उन पलों को शेयर करते हुए लिखा, "3 साल पहले मैंने स्वातंत्र्य वीर सावरकर के साथ एक सफर की शुरूआत की, जो पिछले साल इसी दिन रिलीज हुई थी, एक ऐसी फिल्म जिसने मुझे उन तरीकों से बदल दिया जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था.