नई दिल्ली: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'एनिमल' को लेकर काफी चर्चा बटोर रहे हैं. फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई है, रिलीज के बाद से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है और इसने काफी अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर चल रही है. कई लोगों ने इसका विरोध किया है तो वहीं कुछ ने इस फिल्म को सपोर्ट किया है. फिल्म में एक पिता और बेटे की कहानी है जो उनके प्यार के लिए हर किसी से लड़ता है. अब इस फिल्म को देख एक पिता और बेटे का रिश्ता फिर से सही हो गया.
Also Read
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद हर किसी के आंखों में आंसू है. फिल्म एनिमल जो कि एक पिता और बेटे की उलझे रिश्ते को दिखाता है. अब इस बीच एनिमल की कहानी रियल लाइफ में भी देखने को मिली है. दरअसल, एक पिता और बेटे की पूरे डेढ़ साल बाद बात शुरू हुई. ऐसा एनिमल फिल्म देखने के बाद हुआ जिसके बाद लोगों का कहना है कि यह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म का असर दिखा है.
वीडियो में देखा जा सकता हैं कि बेटा अपने पिता के पैर छूता है और उसके पिता उसको गले लगा लेते हैं. दोनों पिता-बेटे की आंखों में आंसू हैं और दोनों काफी भावुक हैं. अब इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा- पापा को violence नहीं पसंद है लेकिन बेटा पापा के नाम पर क्लासरुम में गन चला देता है, माफिया बन जाता है, मर्डर करता है और एक्सट्रा मरेटिल अफेयर करता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा फालतू मूवी एनिमल कोई मत देखना. वहीं एक यूजर ने लिखा- और मैं अपने पापा को एनिमल दिखाने ले जाऊं तो वह डेढ़ साल तक मुझसे बात न करें.