menu-icon
India Daily

सेल्फी लेने के चक्कर में आलिया भट्ट के साथ फैन ने कर दी ऐसी हरकत, पति रणबीर कपूर ने यूं हैंडल की सिचुएशन, देखें वीडियो

संजय लीला भंसाली के जन्मदिन समारोह में एक फैन द्वारा आलिया भट्ट के साथ तस्वीर लेने के लिए उनका हाथ पकड़ने के बाद रणबीर कपूर आलिया भट्ट के बचाव में आए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ranbir Kapoor Alia Bhatt
Courtesy: social media

Ranbir Kapoor Alia Bhatt: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाल ही में बॉलीवुड फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. जैसे ही यह जोड़ा पार्टी में पहुंचा, पैपराज़ी ने उन्हें तस्वीरें लेने के लिए घेर लिया. अब इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक फैन आलिया के साथ सेल्फी लेने के लिए उनका हाथ पकड़ रही है और रणबीर अपनी पत्नी को प्रोटेक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.

फैन ने जबरदस्ती पकड़ा आलिया का हाथ

एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर किया, जिसमें आलिया और रणबीर पार्टी में जा रहे हैं, तभी एक फैन कपल के बहुत करीब आ गई और सेल्फी लेने के लिए आलिया का हाथ पकड़ लिया. आलिया को अपना हाथ फैंस से छुड़ाने की कोशिश करते देखा गया, लेकिन वह शांत रहीं, बस हाथ हिलाती रहीं और अपने पति के साथ चलती रहीं. दूसरी ओर, रणबीर को फैन से बात करते देखा गया, जिसके कारण उन्होंने आलिया का हाथ छोड़ दिया और फिर उन्होंने उसे अपने पास पकड़ लिया.

जैसे ही वीडियो ऑनलाइन सामने आया, सोशल मीडिया यूजर्स ने फैन के व्यवहार की आलोचना की. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "लोगों को पता होना चाहिए कि कैसे व्यवहार करना है. आलिया एक सेलेब्रिटी है, आलिया एक इंसान है और आलिया हर किसी की संपत्ति नहीं है. अगर उसकी जगह कोई और होता, तो क्या उस व्यक्ति में उसका हाथ पकड़ने की हिम्मत होती? आलिया अभी भी इतनी सभ्य थी कि मुस्कुरा सकती थी."

फैंस ने की आलिया भट्ट के व्यवहार की तारीफ

कुछ लोगों ने शांत रहने के लिए आलिया की सराहना की, वहीं एक यूजर ने टिप्पणी की, "आलिया बहुत विनम्र हैं." एक अन्य ने लिखा, "डरा हुआ हूं और अभी भी मुस्कुराना पड़ रहा है...दुखद." एक फैन ने भी आलिया की सुरक्षा के लिए रणबीर की सराहना करते हुए लिखा, "रणबीर पति का कर्तव्य निभा रहे हैं."

रणबीर और आलिया के आने वाले प्रोजेक्ट्स

रणबीर अगली बार नितेश तिवारी की 'रामायण' में दिखाई देंगे, जहां वह भगवान राम का किरदार निभाएंगे. फिल्म में साईं पल्लवी, सनी देओल, यश और रवि दुबे भी हैं और इसे दो पार्ट में रिलीज किया जाना है. दूसरी ओर आलिया फिल्म 'अल्फा' में शरवरी के साथ दिखाई देंगी. रणबीर और आलिया संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म, लव एंड वॉर में स्क्रीन शेयर करने के लिए भी तैयार हैं, जिसमें विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में हैं.