Ranbir Kapoor First Wife: रणबीर कपूर अपनी पत्नी, एक्ट्रेस आलिया भट्ट और उनकी बेटी राहा के लिए एक बेस्ट पति और पिता हैं. ये जोड़ा अकसर अपने फैंस के लिए नए कपल गोल्स सेट करता रहता है. लेकिन एक्टर की अपनी 'पहली शादी' के बारे में हाल ही में किए गए खुलासों ने हर किसी को हैरान कर दिया है. एनिमल एक्टर ने 2018 में आलिया को डेट करने के बाद अप्रैल 2022 में उनसे शादी कर ली. अब, उन्होंने एक दिलचस्प घटना साझा की है जो बताती है कि वह पहले से ही 'शादीशुदा' थे. उनकी शादी इस तरह हुई थी की शायद की कोई उम्मीद कर सकता है.
अपने एक इंटरव्यू के दौरान, रणबीर ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती सालों को याद करते हुए फैंस के साथ अपनी मुठभेड़ को याद किया और कई ऐसे किस्से साझा किए जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए.
एक फैन के साथ अपने किस्से को याद करते हुए एक्टर ने बताया कि एक फिमेल फैन ने उनके परिवार के घर के गेट पर शादी की रस्म निभाकर अपनी पसंद को अनोखे अंदाज से दिखाया. अपने इस फैन मोमेंट को खुलकर बताते हुए एक्टर ने कहा कि वह अपनी उस फैन की इस हरकत को पागलपन नहीं कहेंगे, क्योंकि इसका इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाता है. एक्टर ने कहा कि उन्हें याद है की कैसे उनके शुरुआती सालों में एक लड़की जिससे वह कभी नहीं मिले ने उनसे शादी कर ली.
रणबीर ने कहा की एक बार उनके चौकीदार ने उन्हें बताया की एक लड़की पंडित के साथ आई और उसने एक्टर के गेट से शादी कर ली. जिस बंगले में वह अपने माता-पिता के साथ रहते थे, उसके गेट पर टीका और कुछ फूल थे. इसी पल के बारे में बात करते हुए रणबीर ने बताया की वह उस समय शहर से बाहर थे इसलिए ये काफी पागलपन भरा था. वह कभी अपनी पहली पत्नी से नहीं मिले और काफी समय से अपनी पहली पत्नी से मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
काम की बात करें तो आलिया को आखिरी बार 'जिगरा' में देखा गया था जिसमें उनके साथ वैदांग रैना दिखाई दिए थे, जबकि रणबीर को आखिरी बार 'एनिमल' में देखा गया था जिसमें रश्मिका मंदाना अहम किरदार में दिखीं थीं. दोनों जल्द ही संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में स्क्रीन शेयर करेंगे. रणबीर 'रामायण' में साई पल्लवी के साथ भी अभिनय करेंगे.